Punjab

Punjab के गवर्नर कटारिया से मिले AAP नेता, बोले- किसानों से बातचीत करे केंद्र सरकार

पंजाब
Spread the love

राज्यसभा में डॉ. अंबेडकर मुद्दे पर माफी मांगें अमित शाह

Punjab News: देश के गृह मंत्री अमित शाह के राज्यसभा में डॉ. अंबेडकर (Dr. Ambedkar) पर दिए गए बयान को लेकर राजनीति गरमा गई है। इसी संदर्भ में पंजाब की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी (AAP) के एक डेलिगेशन ने पंजाब के गवर्नर और चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया (Gulab Chand Kataria) से मुलाकात की। इस डेलिगेशन की अगुआई पंजाब AAP के प्रधान अमन अरोड़ा (Aman Arora) ने किया। उन्होंने बताया कि इस मुलाकात में 2 प्रमुख मुद्दों को उठाया गया है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Punjab: UDID कार्ड में त्रुटियां सुधारने के लिए आयोजित होगा विशेष कैंप: Dr. Baljit Kaur

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

पहला, उन्होंने कहा कि पंजाब की 3 करोड़ आबादी का मेमोरेंडम राष्ट्रपति तक पहुंचाया जाए और गृहमंत्री अमित शाह से माफी मांगी जाए, साथ ही उन्हें इस पद से हटाया जाए।

दूसरा मुद्दा था कि पंजाब और हरियाणा की सीमा पर 10 महीने से चल रहे किसान आंदोलन (Farmers Movement) को लेकर केंद्र सरकार तुरंत किसानों से बातचीत शुरू करें, खासकर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की खराब स्थिति को ध्यान में रखते हुए। इस डेलिगेशन में शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस और सांसद गुरमीत सिंह मीत हेयर समेत कई नेता मौजूद थे।

दलित भाईचारे का उड़ाया गया मजाक: मंत्री हरपाल चीमा

इससे पहले, पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा (Minister Harpal Singh Cheema) ने गृह मंत्री अमित शाह पर डॉ. अंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि अमित शाह का बयान देश के दलितों का अपमान है और अंबेडकर का मजाक उड़ाना दलित भाईचारे का अपमान करने के बराबर है।

उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी देश के संविधान और अंबेडकर से नफरत करती है और संविधान को खत्म करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने गृह मंत्री से माफी की मांग की।