Aaj ka Sone ka Bhav जान लीजिए
Aaj ka Sone ka Bhav: आज, 6 जनवरी 2025 को भारत (India) में सोने और चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। देश के अलग अलग शहरों में सोने की कीमतों में बदलाव आया है, तो वहीं चांदी के दाम में हल्की गिरावट दर्ज हुई है। अगर आप सोने और चांदी में निवेश करने का सोच रहे हैं, तो यह खबर जरूर पढ़ लीजए।
ये भी पढ़ेंः Patanjali-Amul: पतंजलि-अमूल घी में मिलावट पर बड़ा खुलासा
पिछले एक हफ्ते में 24 कैरेट सोने (gold) के दामों में -0.65% का उतार-चढ़ाव दर्ज किया गया है, जबकि पिछले एक महीने में यह बदलाव -0.56% रहा है। आइए जानते हैं किस शहर में सोने का भाव क्या है…

सोने का हॉलमार्क जरूर चेक करें
सोना खरीदने से पहले इस बात का जरूर ध्यान रखें कि सोने पर हॉलमार्क (Hallmark) जरूर होना चाहिए। सभी कैरेट के सोने का हॉलमार्क अंक अलग-अलग होता है। मसलन 24 कैरेट पर 999, 23 कैरेट सोने पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 पर 750 लिखा होता है। अगर यह लिखा है तो इससे शुद्धता में शक नहीं रहता। कैरेट गोल्ड का मतलब होता हे 1/24 पर्सेंट गोल्ड, यदि आपके आभूषण 22 कैरेट के हैं तो 22 को 24 से भाग देकर उसे 100 से गुणा करें।
ये भी पढ़ेंः Weather Update: अगले 5 दिनों के लिए मौसम विभाग ने खतरनाक अलर्ट जारी किया
सोने की शुद्धता कैसे जाने
जब भी सोने का आभूषण खरीदें, तो हॉलमार्क का ध्यान जरूर रखें। हॉलमार्क सोने की सरकारी गारंटी होती है। यह भारतीय मानक ब्यूरो यानी BIS द्वारा प्रमाणित किया जाता है। हॉलमार्किंग योजना भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम के तहत कार्य करती है और इसकी निगरानी भी उसी द्वारा की जाती है।

