Blinkit-Zomato की तरह यह कंपनी भी करेगी 10 मिनट में ग्रॉसरी की होम डिलीवरी
Home Delivery Service: 10 मिनट में होम डिलीवरी करने की जंग अब और तेज हो गई है। स्विगी-ब्लिंकिट और जेप्टो (Blinkit-Zomato) को टक्कर देने के लिए एक नई कंपनी ने मार्केट में एंट्री की है। आपको बता दें कि स्विगी-ब्लिंकिट (Swiggy-Blinkit) और जेप्टो की तरह ओला (Ola) ने भी 10 मिनट में ग्रॉसरी की होम डिलीवरी (Grocery Home Delivery) करना शुरू कर दी है। इसको लेकर ओला ने सोशल मीडिया एक्स पर एक ट्वीट करते हुए लिखा कि Ola Delivery Service का प्रयोग करके ग्रॉसरी ऑर्डर करने पर 30 फीसदी तक का डिस्काउंट का लाभ आप ले सकते हैं, वहीं फ्री होम डिलीवरी सर्विस (Home Delivery Service) भी दी जा रही है। इसके साथ ही आपके पास ऑर्डर को डिलीवरी का शेड्यूल चेंज करने का भी ऑप्शन होगा।
ये भी पढ़ेंः Mobile Sim Card: 2 सिम कार्ड रखने वाले ये ज़रूरी ख़बर पढ़ लीजिए
आपको बता दें कि ओला के को-फाउंडर और सीईओ भाविश अग्रवाल की कंपनी ओला कैब्स ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ONDC) प्लेटफॉर्म की सहायता से भारत के बढ़ते फूड डिलीवरी मार्केट में एंट्री की है। भाविश अग्रवाल ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट के जरिए दी थी और 24 दिसंबर को इसे लॉन्च भी कर दिया गया।
पहले भी ओला ने शुरू की थी ये सर्विस
इसको लेकर पहले ओला डैश कंपनी, 10 मिनट में ग्रॉसरी डिलीवरी सर्विस उपलब्ध करा रही थी लेकिन लॉन्च होने के 6 महीने बाद ही 2022 में इसे बंद कर दिया गया था। अभी ओला ONDC प्लेटफॉर्म के जरिए से फूड और बेवरेज की सर्विस उपलब्ध कराता है लेकिन यह सुविधा केवल बड़े शहरों तक ही सीमित है। पहले के मुकाबले अब ओला ज्यादा फायदे में रहने वाली है क्योंकि क्विक फूड डिलीवरी ऐप (Food Delivery App) इंडस्ट्री तेजी से बढ़ रही है। अभी स्विगी के बोल्ट और ब्लिंकिट के बिस्ट्रो प्लेटफॉर्म कस्टमर्स के लिए भोजन और नाश्ते की 10 मिनट डिलीवरी के बिजनेस मॉडल के साथ काम तेजी से काम कर रहे हैं।
ये भी पढ़ेंः Toll Tax: आपका भी टोल टैक्स माफ होगा लेकिन इन शर्तों को मानना होगा

ओला की सर्विस करेगी इस तरह काम
इस मामले को लेकर खबर सामने आ रही है कि ओला ने बेंगलुरु में अपनी नई सेवा ओला डैश लॉन्च की है। 17 दिसंबर को बताया था कि यह सेवा कस्टमर्स को प्लेटफॉर्म से 10 मिनट में फूड ऑर्डर करने की अनुमति देती है। डैश सेवा ओला के मेन एप्लिकेशन के फूड डिलीवरी सेक्शन में भी लाइव है। इस ऐप में रेस्तरां या होटल की लिस्ट एक किलोमीटर के दायरे में तय की जाती है।