Delhi News: दिल्ली के इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में शनिवार शाम एक अनोखी सुर और ताल की महफिल सजी। इस कार्यक्रम का आयोजन देश के प्रसिद्ध भातखंडे संगीत विद्यालय ने किया था। दिल्ली स्थित इस संस्थान के 85वें वार्षिक म्यूज़िक और डांस कॉन्सर्ट में छोटे-बड़े कलाकारों ने अपनी शानदार प्रस्तुतियों से ऐसा समां बांधा कि दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए।
ये भी पढ़ेः IITF 2024: राजस्थान मंडप में राजस्थानी मसालों और व्यंजनों के काउंटरों पर उमड़ी भीड़
भातखंडे विद्यालय के छात्रों ने शास्त्रीय संगीत, नृत्य के साथ-साथ विभिन्न वाद्य यंत्रों पर भी अपनी कला का अद्भुत प्रदर्शन किया। सैकड़ों दर्शकों ने तालियों से छोटे बच्चों का उत्साहवर्धन किया।
इस कार्यक्रम की एक ख़ास बात यह रही कि संस्थान में संगीत और नृत्य सीखने वाले बड़े उम्र के कलाकारों ने भी अपनी प्रस्तुति दी और यह साबित किया कि कला की साधना के लिए कोई उम्र की सीमा नहीं होती।
ये भी पढ़ेः सर्वोदय हॉस्पिटल फरीदाबाद में 5 महीने के बच्चे की कोकलियर इंप्लांट सर्जरी
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एनडीटीवी इंडिया की एंकर और कन्सल्टिंग एडिटर नगमा सहर और रेडियो सिटी 91.1 की आरजे गिनी महाजन ने उपस्थित होकर सभी कलाकारों का हौसला बढ़ाया। कार्यक्रम के समापन पर संस्थान की प्रिंसिपल दीपा चोपड़ा शर्मा ने सभी कलाकारों और दर्शकों का आभार व्यक्त किया।