T20-WC: भारत और इंग्लैंड के बीच अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले जा रहे टी20 विश्व कप (T20 World Cup) में दूसरा सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा। टीम इंडिया (Team India) इस मैच को जीत कर तीसरी बार टी20 विश्व कप के फाइनल में प्रवेश करने के इरादे से उतरेगी तो वहीं दूसरी तरफ इंग्लैंड (England) की नज़र लगातार दूसरी बार ट्रॉफी जीतने पर होगी। लेकिन इस मैच में टीम इंडिया बिना मैच खेले फाइनल में प्रवेश कर सकती है।
ये भी पढ़ेः T20-WC: अफगानिस्तान ने रचा इतिहास, पहली बार विश्व कप के सेमीफाइनल में बनाई जगह
भारत और इंग्लैंड (India and England) के बीच गयाना में मैच खेला जाना है। इस मुकाबले के दौरान बारिश होने की संभावना है। अगर टॉस से पहले बारिश हुई तो मैच में देरी हो सकती है। अहम बात यह है कि इस मैच के लिए रिजर्व डे नहीं रखा गया है। दरअसल दूसरा सेमीफाइनल मैच रद्द होने की स्थिति में पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रहने वाली टीम को फाइनल में जाने का मौका मिलेगा।
टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल (Semi-Finals) दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच खेला गया। इसे दक्षिण अफ्रीका ने जीता और फाइनल में जगह बना ली। इस मैच के लिए रिजर्व डे रखा गया था। लेकिन भारत-इंग्लैंड सेमीफाइनल के लिए रिजर्व डे नहीं रखा गया है। अगर बारिश आई तो मैच के दौरान दिक्कत हो सकती है। हालांकि इस मुकाबले के लिए आईसीसी ने अतिरिक्त समय रखा है। इसके साथ ओवरों की कटौती को लेकर भी नियम बताया है।
भारत और इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल मैच के लिए काफी अतिरिक्त समय रखा गया है। यह मुकाबला भारत के समय के मुताबिक रात 8 बजे से खेला जाना है। अगर लगातार बारिश हुई और वह नहीं रुकी तो रात 12.10 बजे के बाद से ओवरों में कटौती शुरू हो जाएगी।
भारत और इंग्लैंड के बीच बारिश आने की स्थिति में 10-10 ओवरों का मैच भी खेला जा सकता है। इसके लिए रात 01.44 बजे तक का कट ऑफ टाइम तय किया है। इसके अलावा भी कई तरह के नियम रखे गए हैं।
भारतीय टीम (Indian Team) पहले ग्रुप स्टेज में और उसके बाद सुपर-8 में अजेय रही थी। टीम इंडिया सुपर-8 के लिए ग्रुप 1 में थी और उसने अपने तीनों मैच जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है। दूसरी तरफ इंग्लैंड है, जिससे भले ही सुपर-8 में जगह बनाने के लिए दूसरी टीमों के परिणाम पर निर्भर रहना पड़ा था, उसने सुपर-8 में दो मैच जीते और मौजूदा टी20 विश्व कप में पहुंचने वाली पहली टीम बनी। ऐसे में जब दोनों टीमें एक दूसरे से भिड़ेंगी को रोमांच की सारी हदें पार होने की उम्मीद होगी। हालांकि, फैंस के मजे पर बारिश पानी फेर सकती है क्योंकि मैच के दौरान बारिश की संभावना जताई गई है।
ये भी पढ़ेः T20-WC: पैट कमिंस ने रचा नया कीर्तिमान, लगातार 2 हैट्रिक लेने वाले बने पहले गेंदबाज
यह मुकाबला स्थानीय समयानुसार सुबह 10 बजे शुरू होना है और उससे पहले गुयाना में बारिश की संभावना जताई गई है। जबकि पूरे मैच के दौरान स्थानीय समयानुसार सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक (भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से सुबह 3:30 बजे तक) बारिश की 35 से 68 प्रतिशत संभावना बनी हुई है। इसके अलावा मैच के दौरान बादल छाए रहने का पूर्वानुमान जताया गया है।
मैच अधिकारियों की कोशिश होगी कि मैच करवाया जाए। बता दें, ग्रुप स्टेज और लीग चरण के मैचों के लिए जरुरी था कि मैच के परिणाम के लिए कम से कम 5-5 ओवर दोनों टीमें खेलें, लेकिन इस मुकाबले के लिए नियमों में बदलाव हुआ है और परिणाम के लिए जरूरी है कि कम से कम 10 ओवर दोनों टीमें खेलें।