Haryana News: हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी (CM Naib Singh Saini) ने हरियाणा के लोगों को बड़ा तोहफा दिया है। आपको बता दें कि हरियाणा सरकार अब शहरी लोगों को बड़ी राहत देने जा रही है। सैनी सरकार ने फैसला लिया है कि 500 गज के प्लाट की लोग अब 100 और 50 गज के टुकड़ों में भी रजिस्ट्री करा सकेंगे। इसके साथ ही नो ड्यूज सर्टिफिकेट (NDC) लेना भी आसान किया जाएगा। इसके लिए प्रॉपर्टी-ID और हाउस टैक्स जैसे दस्तावेजों को जरूरी कर दिया गया है।
ये भी पढे़ंः हरियाणा के सभी जिलों में 21 जून को ‘‘अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस’’
शहरी स्थानीय निकाय विभाग (Urban Local Bodies Department) की तरफ से इसको लेकर पूरी योजना तैयार कर लिया गया है। एक-दो दिन में यह कार्ययोजना सीएम नायब सिंह सैनी (CM Naib Singh Saini) के सामने पेश की जाएगी, जिसकी मंजूरी मिलते ही घोषणा कर दी जाएगी।
निकाय मंत्री सुभाष सुधा ने बताया कि एग्रीकल्चर लैंड (Agricultural Land) में NDC लेने की अब आवश्यकता नहीं होगी। इसके साथ प्रॉपर्टी टैक्स डेवलपमेंट चार्ज भी नहीं देना होगा। खाली प्लाट को बेचने की अनुमति सरकार को दे दी है। लाल डोरा के अंदर प्रॉपर्टी को सेल्फ अपडेट होगा तो उसका भी प्रावधान बेचने के लिए किया गया है।
ये भी पढ़ेंः श्रमिकों के लिए हरियाणा के CM नायब सिंह का बड़ा ऐलान
शहरी स्थानीय निकाय विभाग में खाली प्लाट पर टैक्स देकर NOC भी मिल जाएगी। प्रदेश में 1 लाख 17 हजार प्रॉपर्टी पर ऑब्जेक्शन की वजह से लोग रजिस्ट्री नहीं करवा पा रहे थे, उन्हें भी अब सरकार से अनुमति मिल गई है। अब कम से कम 100 गज के प्लाट में 50 गज के प्लाट पर रजिस्ट्री हो पाएगी, इसका पार्टीशन हो पाएगा। 100 गज से कम होने पर प्लाट का पार्टीशन नहीं किया जा सकेगा।
433 अवैध कॉलोनियां होंगी रेगुलर
निकाय मंत्री सुभाष सुधा (Subhash Sudha) ने आगे यह भी घोषणा की कि 433 अवैध कॉलोनियों को 30 दिन में रेगुलर करने का काम किया जाएगा। नगर निगम प्रॉपर्टी ऑनरशिप को लेकर कहीं चक्कर लगाने की जरूरत नहीं होगी, इसकी डिटेल्स नगर संबधित विभाग में स्वयं चली जाएगी और विल पॉवर के जरिए भी रजिस्ट्री हो सकेगी।
लापरवाह अधिकारियों पर होगा एक्शन
नगर निकाय मंत्री ने बताया कि सफ़ाई के मामले में आप सब मेरा डेली एक्शन देखेंगे। 22 जिलों में अधिकारी खड़े होकर सफाई का काम करवाएंगे। 30 जून को सफ़ाई मामले में रिज़ल्ट देखने को मिलेगा। इको ग्रीन का टेंडर हमने रद्द कर दिया है। अगर हरियाणा के किसी व्यक्ति को प्रॉपर्टी आईडी में समस्या होगी तो, उसको ठीक करने का काम करेंगे।
3 दिन नहीं मिलेगा रजिस्ट्री का टोकन
हरियाणा में कल शाम से रजिस्ट्री का टोकन नहीं दिया जाएगा। इसका कारण है कि प्रदेश में रजिस्ट्री से जुड़े काम ऑनलाइन किए जाने की तैयारी है। राजस्व विभाग का जमाबंदी पोर्टल शुक्रवार की शाम 6 बजे बंद हो जाएगा, जो रात 11 बजे के बाद ही खुलेगा।
इससे लोगों को रजिस्ट्री का टोकन और इंतकाल, जमाबंदी नकल निकालने में समस्या हो सकती है। विभागीय अधिकारियों के मुताबिक पोर्टल को नियमित अपडेट के लिए 3 दिन के लिए बंद किया जा रहा है।