T20-WC 2024: अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी ने चल रहे टी20 विश्व कप (T20 World Cup) में भारत का मुकाबला आज मेजबान अमेरिका से होगा। दोनों टीमें अपना तीसरा मैच न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेलती नजर आएंगी। लगातार दो मैचों में जीत हासिल कर चुकी भारतीय टीम (Indian Team) अपनी जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी। हालांकि, अमेरिका (America) को हल्के में लेना खतरे से खाली नहीं होगा। हाल ही में उन्होंने पाकिस्तान को सुपर ओवर में हराया था।
ये भी पढ़ेः T20-WC: जेल की सजा काट अमेरिका पहुंचा ये खिलाड़ी, श्रीलंका के खिलाफ करेगा वापसी
ख़बरीमीडिया के Whatsapp चैनल को फौलो करें।
अमेरिका की क्रिकेट टीम (Cricket Team) में भारतीय मूल के 8 खिलाड़ी हैं। इनमें सौरभ नेत्रवलकर, हरमीत सिंह, मोनांक पटेल, नीतीश कुमार, मिलिंद कुमार, निसर्ग पटेल, जसदीप सिंह (जेसी) शामिल हैं। इसी कारण अमेरिकी टीम को ‘इंडिया बी’ भी कहा जा रहा है। पिच के व्यवहार ने भले ही टीमों के बीच अंतर को कम कर दिया है लेकिन अमेरिका के लिए भारतीय टीम से पार पाना आसान नहीं होगा। अमेरिका की टीम में पाकिस्तानी मूल के दो तथा वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड का एक खिलाड़ी भी है।
टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) 2024 में टीम इंडिया का अब तक का सफर काफी शानदार रहा है। टीम इंडिया ने अपना पहला मुकाबला अपने नाम किया था। जहां भारतीय टीम ने आयरलैंड के खिलाफ इस मैच को 8 विकेट से अपने नाम किया था। वहीं दूसरे मैच को टीम इंडिया ने 6 रनों से पाकिस्तान के खिलाफ जीता था। टीम इंडिया इस वक्त अपने ग्रुप की अंक तालिका में पहले स्थान पर मौजूद है। वहीं अमेरिका की टीम दूसरे स्थान पर है। आपको बता दें कि इस मुकाबले को जो भी टीम अपने नाम करती है। वह टीम सुपर 8 के लिए क्वालीफाई कर जाएगी।
ये भी पढ़ेः T-20 WC: IPL का विलेन बना टीम इंडिया का सहारा, अब बन गया टी20 का नंबर-1 खिलाड़ी
टीम इंडिया (Team India) और अमेरिका शुरुआती दोनों मैच जीतकर क्रमश: नंबर 1 और 2 पर मौजूद हैं। ऐसे में आज पाकिस्तान चाहेगी कि टीम इंडिया अमेरिका के खिलाफ जीत दर्ज करे, जिससे उनका सुपर-8 में पहुंचने का रास्ता खुला रहे। पाकिस्तान ने अब तक तीन मैच खेल लिए हैं, जिसमें उन्हें सिर्फ 1 में ही जीत मिली है।