Haryana News: हरियाणा के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। आपको बता दें कि हरियाणा की सीएम सैनी सरकार गरीब परिवारों को प्लॉट देने जा रही है। सरकार मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना (CM Rural Housing Scheme) के तहत गरीब परिवारों को प्लॉट देगी। इसके लिए सीएम नायब सिंह सैनी (CM Naib Singh Saini) ने 7,500 से भी ज्यादा गरीब परिवारों को 100 वर्ग गज का प्लाट देने की घोषणा की है। सीएम सैनी ने कहा कि लाभार्थी को प्लाट का कब्जा के अलावा रजिस्ट्री भी मौके पर दी जायेगी। मुख्यमंत्री ने एलान किया कि सोमवार को हरियाणा में कई स्थानों पर प्लाट के कब्जे का प्रमाण पत्र बांटा जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार महत्वाकांक्षी योजना के तहत सभी के लिए आवास सुनिश्चित करने को लेकर प्रतिबद्ध है।
ये भी पढ़ेंः अनुराग ठाकुर से लेकर स्मृति ईरानी..जानिए मोदी कैबिनेट से कितने मंत्री आउट?
आपको बता दें कि सीएम नायब सिंह सैनी ने पिछली सरकार यानी कांग्रेस पर हमला भी बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार ने महात्मा गांधी ग्रामीण बस्ती योजना के तहत गरीब लोगों को प्लाट देने का वादा की थी। सीएम सैनी ने दावा करते हुए कहा कि लेकिन, किसी भी लाभार्थी को प्लाट का लिखित दस्तावेज नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने 2024-25 के बजट भाषण में घोषणा की थी।
ये भी पढ़ेंः लगातार तीसरी बार शपथ लेकर पीएम मोदी ने की पंडित नेहरू की बराबरी, पढ़िए पूरी खबर
गरीब परिवारों को प्लाट देगी सैनी सरकार
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि गरीब परिवारों की स्थिति को सुधारने के लिए मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत लगभग 20,000 लाभार्थियों को प्लाट का कब्जा दिया जाएगा। सीएम सैनी ने कहा कि सरकार ने लंबित 12,500 लाभार्थियों को प्लाट खरीदने के लिए प्रति व्यक्ति एक लाख रुपये तक की वित्तीय सहायता प्रदान करने का फैसला ली है। उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) के तहत हरियाणा में 14,939 मकान बनाकर गरीब लोगों को उपलब्ध कराए गए हैं।