Delhi-Meerut Expressway: दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर अब कार से मेरठ (Meerut) जाना महंगा पड़ेगा। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे (Delhi-Meerut Expressway) से दिल्ली-देहरादून का सफर 2 जून की आधी रात से महंगा हो जाएगा। बता दें कि चार पहिया वाहनों के लिए 5 से 10 रुपये और भारी वाहनों का टोल (Toll) 45 रुपये से 65 रुपये तक बढ़ जाएगा। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) और टोल प्रबंधन कंपनी की ओर से इस संबंध में सूचना जारी कर दी गई है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः दिल्ली 18 किलोमीटर तक सिग्नल फ्री..कुछ महीनों में ये फ़्लाइओवर बनकर तैयार
ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे (Delhi-Meerut Expressway) पर टोल रेट वैसे तो वित्तीय वर्ष के प्रारंभ से बढ़ाने का प्रावधान है, लेकिन लोकसभा चुनाव आचार संहिता के कारण इसे 1 जून तक के लिए स्थगित कर दिया गया था। अब 2 जून आधी रात से दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे से 5 प्रतिशत अधिक टोल देना होगा।
कहां कितना टोल टैक्स देना होगा?
अभी तक दिल्ली के सराय काले खां से मेरठ और मेरठ से सराय काले खां तक कार से जाने-जाने वाले लोगों को 160 रुपये टोल देना पड़ता था। अब यह बढ़कर 165 रुपये हो जाएगा।
दिल्ली से मेरठ जाते समय भोजपुर उतरने पर अब 140 रुपये और रसूलपुर सिकरोड पर उतरने पर 110 रुपये टोल देना होगा। छिजारसी टोल प्लाजा पर मासिक पास 330 रुपये के बजाय 340 रुपये में जारी किया जाएगा।
वहीं, एनएच-9 से हापुड़ जाने वाले लोगों से छिजारसी टोल पर 165 के बजाय 170 रुपये टोल लिया जाएगा। इसके अलावा ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे के अलावा अन्य टोल पर भी 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी की जाएगी।
इस तरह होगा मेरठ के काशी टोल से सराय काले खां तक का टोल
ट्रकों के लिए रिजर्व लेन
एनएचएआई अधिकारियों ने बताया कि अब एक्सप्रेसवे (Expressway) के किनारे ट्रकों के लिए रिजर्व लेन और अतिरिक्त शौचालय बनाने की योजना बनाई जा रही है, जो अब निजी कंपनी द्वारा किए जाएंगे। निर्माण एजेंसियों की टेंडर में निर्धारित अवधि खत्म होने के बाद काम टीओटी पर लाने वाली कंपनी द्वारा ही किया जाएगा। क्यूब हाईवे ने 7700 करोड़ रुपये में एक्सप्रेसवे के चार चरणों को लिया।