Punjab वालों अगले 72 घंटे के लिए सावधान..IMD का ख़तरनाक अलर्ट पढ़िए

पंजाब
Spread the love

Punjab Weather Alert: पंजाब वालों अगले 72 घंटे के लिए सावधान रहिए क्योंकि IMD ने खतरनाक अलर्ट जारी किया है। पंजाब में भीषण गर्मी (Extreme Heat) का कहर बढ़ता जा रहा है जिससे जनता त्राहि-त्राहि कर रही है। मंगलवार को पंजाब का अधिकतम तापमान 49.3 डिग्री रिकार्ड किया गया, जिससे मई महीने में गर्मी के कई सालों का रिकॉर्ड (Record) टूटा गया है। मौसम विभाग (Weather Department) द्वारा गर्मी बढ़ने की आशंका जताई गई है जिससे आने वाले दिनों में पारा 50 डिग्री तक पहुंच जाएगा। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः पंजाब के स्कूलों के लिए सख्त निर्देश जारी..भीषण गर्मी को लेकर फैसला

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।

पंजाब में नौतपा (Nautapa) के चौथे दिन के तापमान ने बीते सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। सोमवार को सूबे का अधिकतम तापमान 48.4 डिग्री दर्ज किया गया। बठिंडा में सीवियर हीट वेव के कारण यह स्थिति बनी हुई है। वहीं, तेजी से बढ़ रहे तापमान के बीच लू के कहर से जनता का हाल बेहाल हो रहा है जिससे दिनचर्या अस्त-व्यस्त होकर रह गई है। इसी क्रम में अगले 3 दिनों के लिए जारी किए आंकड़ों के मुताबिक 29 मई को रैड अलर्ट, 30 मई को ऑरेंज अलर्ट व 31 मई को यैलो अलर्ट बताया गया है।

प्रमुख शहरों का तापमान

इस दौरान भीषण लू का सामना करना पड़ेगा, जोकि गर्मी का कहर बढ़ाने वाला साबित होगा। तापमान के क्रम में बठिंडा (एयरपोर्ट) में अधिकतम तापमान 49.3, पठानकोट 47.5, बरनाला 46.8, पटियाला 46.6, अमृतसर 46.3, लुधियाना 46. 2, फरीदकोट 46, मोहाली 44.9, गुरदासपुर 44 डिग्री तापमान रिकार्ड किया गया। इसी तरह से 30 मई से ताजा पश्चिमी विक्षोभ विभिन्न इलाकों को प्रभावित कर सकता है।

ये भी पढ़ेः पंजाब का एक भी रुपया केंद्र को नहीं रोकने देंगे: CM भगवंत मान

मौसम विज्ञान विभाग (Meteorological Department) के मुताबिक बीते कल की तुलना में आज औसत अधिकतम तापमान में 1 डिग्री सैल्सियस की वृद्धि हुई है। राज्य में तापमान सामान्य से 6.5 डिग्री सैल्सियस अधिक चल रहा है। वहीं, राज्य के दूसरे शहरों के मुकाबले लुधियाना, बठिंडा अमृतसर, पटियाला, पठानकोट, आदमपुर, हलवारा, फरीदकोट, चंडीगढ़ में गर्मी का प्रकोप अधिक देखने को मिला।

Pic Social Media

जून में भी रहेगा लू का प्रकोप

मौसम विभाग (Weather Department) के अनुसार बीते कुछ दिनों में लू चली और दो बार प्रदेश के कई शहरों का तापमान 45 से 50 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया जा रहा है। मई महीने पंजाब में पांच से सात दिन हीटवेव वाले रहे है। उत्तर भारत की बात करें तो पांच पश्चिमी विक्षोभों एक्टिव हुएख् लेकिन केवल दो ही सक्रिय थे। जिसकी वजह से बारिश की गतिविधियां भी कम देखने को मिली।

मौसम विभाग के अनुसार जून महीना भी राहत देने वाला नहीं दिख रहा। अनुमान है कि जून महीने में भी लू का प्रकोप बना रहेगा।

मौसम विभाग की एडवाइजरी

  • तेज धूप से बचें।
  • पर्याप्त पानी पिएं।
  • हल्के रंग व ढीले कपड़े पहने।
  • अपने सिर को कपड़े, टोपी व छतरी से ढकें।
  • शिशुओं, बुजुर्गों व पुरानी बीमारी से ग्रस्त लोगों को गर्मी व धूप के संपर्क में ना आने दें।
  • खेतों में काम करने वाले किसान व मजदूरों को सुबह व शाम के समय काम करने की चेतावनी।
  • चक्कर आना, मतली, तेज दिल की धड़कन और बेहोशी के समय तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।