Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा से अच्छी और दिल को खुश कर देने वाली खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि दिल्ली, नोएडा-ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) समेत देश के कई राज्यों में भयंकर गर्मी पड़ रही है। ऐसे में गर्मी में राहगीरों की प्यास बुझाने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) के अलावा सामाजिक संस्था एक्टिव सिटीजन टीम (Active Citizen Team) ने कई सार्वजनिक स्थानों पर प्याऊ का इंतजाम किया है।
ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।
ये भी पढ़ेंः AIIMS में मरीज़ो का इलाज करवाने जाने से पहले बड़ी ख़बर पढ़ लीजिए
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) के सीईओ एनजी रवि कुमार के निर्देश पर गोल्फ कोर्स गोल चक्कर के पास अल्फा कमर्शियल बेल्ट की ओर मिट्टी के घड़े रखे गए हैं। ऐसे ही कासना मस्जिद के पास और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के गेट नंबर 2 के पास मिट्टी के घड़े रखे गए हैं। इन घड़ों में नियमित रूप से आरो का ठंडा पानी भरा जाता है। इस काम को प्रतिदिन गति देने के लिए कर्मचारियों की तैनाती भी की गई है। जो यह सुनिश्चित करेंगे कि घड़े में पानी है या नहीं।
दूसरी तरफ सामाजिक संस्था एक्टिव सिटीजन टीम ने हर साल की भांति इस साल भी ग्रेनो शहर में कई जगहों पर मिट्टी के घड़े की प्याऊ की व्यवस्था की है। समाजसेवी हरेन्द्र भाटी ने जानकारी दी कि बढ़ती गर्मी को देखते हुए ग्रेटर नोएडा परी चौक गोल चक्कर पर शीतल पेयजल के लिए तीन मटके लगाए गए हैं। परी चौक पर भारी संख्या में बाहर के लोगों को आना-जाना रहता है। जिसको देखते हुए यहां मटको में ठंडा पेयजल रखा गया है।
ये भी पढ़ेंः Noida की इस सोसायटी में AOA के ख़िलाफ़ सड़क पर 250 रेजिडेंट्स
यहां हर दिन करीब 15 से 20 पानी की (20 लीटर) बोतल डाली जा रही है। उन्होंने आगे बताया कि इस पुण्य कार्य में मनोज सिंघल, अखिलेश दुबे का विशेष सहयोग है। उन्होंने कहा कि गर्मी के समय में परी चौक पर प्याऊ लगाने से लोगों को पानी पीने की सुविधा मिल रही है। अन्य स्थानों पर भी ऐसे ही पानी के मटके रखे जाने की व्यवस्था की जा रही है, जिससे कोई भी राहगीर इस शहर से प्यासा न जा सके।