PM Modi- Rahul Gandhi Net Worth: लोकसभा चुनाव के लिए पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने वाराणसी से नामांकन किया है तो वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) इस बार केरल के वायनाड और रायबरेली से चुनावी मैदान में हैं। पीएम मोदी के नामांकन के समय यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, कैबिनेट के साथी समेत एनडीए (NDA) के भी साथी और कई राज्यों के सीएम भी मौजूद थे। इससे पहले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने केरल (Kerala) के वायनाड और बाद में ऐतिहासिक सीट रायबरेली से नामांकन किया है।
ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।
ये भी पढ़ेंःआजतक का Exclusive इंटरव्यू..PM मोदी ने 400 पार का पूरा गणित समझा दिया
रायबरेली (Rae Bareli) में आगामी 20 मई को वोट डाले जाएंगे तो वहीं वाराणसी में 1 जून को वोटिंग होगी। दोनों नेताओं ने नामांकन के दौरान चुनावी हलफनामा भी जमा किया है जिसमें प्रॉपर्टी, इनकम, और इंवेस्टमेंट के बारे में भी बताया है। ऐसे में लोगों में उत्सुकता है कि आखिर पीएम मोदी और राहुल गांधी में से किसके पास ज्यादा संपत्ति है। आइए इस खबर के माध्यम से हम जानते हैं कि राहुल या पीएम मोदी किसके पास ज्यादा संपत्ति है।
राहुल के पास है इतनी संपत्ति
बात करें राहुल गांधी की तो वह लोकसभा चुनाव 2024 में दो जगह से चुनावी मैदान में हैं। अपने हलफनामे में राहुल गांधी 20 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति का विवरण दिया था। इसमें 4.2 लाख रुपये का सोना शामिल है। हालांकि, राहुल ने कहा कि उनके पास कोई आवासीय अपार्टमेंट या कार नहीं है। राहुल गांधी की चल संपत्ति 9,24,59,264 रुपये है। इसमें 4,33,60,519 रुपये के शेयर, 3,81,33,572 रुपये के म्यूचुअल फंड, 26,25,157 रुपये का बैंक बैलेंस और 15,21,740 रुपये के सोने के बांड शामिल हैं।
कांग्रेस के अध्यक्ष रह चुके राहुल गांधी ने 11,15,02,598 रुपये के वर्तमान बाजार मूल्य के साथ अचल संपत्ति भी घोषित की है। इसमें वर्तमान में 9,04,89,000 रुपये की स्व-अर्जित संपत्ति और 2,10,13,598 रुपये की विरासत में मिली संपत्ति शामिल है। 4,20,850 रुपये मूल्य के 333.3 ग्राम सोने और आभूषण (शुद्ध सोना 168.8 ग्राम) और हाथ में 55,000 रुपये नकद होने के बाद, गांधी के पास कोई घर और कार नहीं है।
ये भी पढ़ेंः अस्तित्व बचाने की कोशिश कर रहे हैं राहुल-अखिलेश: CM धामी
पीएम मोदी की है इतनी कुल संपत्ति
पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने नामांकन पत्र में 3.02 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति बताई है। पीएम मोदी ने नामांकन के समय हलफनामे में इस बारे में जानकारी दी है। चुनाव पत्रों के मुताबिक, पीएम मोदी के पास कोई घर या कार नहीं है। उनके पास 52,920 रुपये नकद हैं। इसके साथ ही उनके पास बैंक जमा के रूप में 2.85 करोड़ रुपये हैं। प्रधान मंत्री का सोने का निवेश 2.67 लाख रुपये है, जो चार सोने की अंगूठियों के रूप में रखा गया है।
पीएम मोदी ने नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट में 9.12 लाख रुपये का निवेश किया है। इसके साथ ही एनएससी में निवेश 2019 में 7.61 लाख से लगभग 2 लाख रुपये बढ़ गया है। उनके नाम पर कोई लोन नहीं है। उन्होंने अपनी आय के स्रोतों के रूप में सरकार से वेतन और बैंक से ब्याज को बताया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने घोषणा की है कि उनके पास गुजरात विश्वविद्यालय से एमए की डिग्री है। उन्होंने 1978 में दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक की उपाधि प्राप्त की है। प्रधान मंत्री मोदी ने 1967 में गुजरात बोर्ड एसएससी परीक्षा उत्तीर्ण की है। पीएम ने जशोदाबेन को अपनी पत्नी बताया है।