Noida News: नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) लगातार प्राधिकरण की जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर जमीन खाली करवा रहा है। हर दिन अलग-अलग जगहों पर अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर (Bulldozer) गरज रहा है। इसी क्रम में वर्क सर्कल 8 (Work Circle 8) में अवैध निर्माण को भी गिरा दिया गया। यहां पर प्राधिकरण ने अपना बोर्ड लगा दिया है। ये जमीन प्राधिकरण के मास्टर प्लान के अनुसार नियोजित है। जमीन की कीमत करोड़ों रुपए के आस पास बताई जा रही है। अथॉरिटी के इस एक्शन के बाद कब्जादारों में हड़कंप मच गया है।
ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।
ये भी पढ़ेंः Noida: मॉल के पास चल रहा था धर्मांतरण का खेल, लड़कियां ही बनाती थीं शिकार
सलारपुर गांव में गरजा बुलडोजर
नोएडा अथॉरिटी (Noida Authority) के अधिकारियों ने जानकारी दी कि प्राधिकरण के अधिसूचित क्षेत्र में अर्जित और कब्जा प्राप्त जमीन पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करने के लिए सिविल और भूलेख विभाग मिलकर एक्शन ले रहे हैं। इस अभियान के तहत सलारपुर गांव में खसरा संख्या 727 और 728 पर अवैध निर्माण को गिरा दिया गया है। यहां पर भूमाफियाओं द्वारा बाउंड्री और कमरों का निर्माण हो रहा था। इस जमीन की कीमत लगभग 18 करोड़ रुपए आंकी गई है, जो 1500 वर्गमीटर है। यह अभियान अथॉरिटी की तरफ से आगे भी जारी रहेगा।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida West की इस पॉश सोसायटी से दिल दहला देने वाली घटना
अतिक्रमण रोकने का आदेश
इसके साथ ही नोएडा अथॉरिटी सीईओ (Noida Authority CEO) डॉ.लोकेश एम. ने चेतावनी दी है कि प्राधिकरण की अधिसूचित एरिया में जमीन कब्जाने वालों पर एक्शन लिया जाएगा। उन्होंने परियोजना विभाग के सभी वर्क सर्किल प्रभारियों को अपने एरिया में जमीन पर कब्जा रोकने के लिए कड़ी नजर रखने और अतिक्रमण की सूचना मिलते ही कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि नोएडा के अधिसूचित एरिया में किसी भी व्यक्ति को अवैध निर्माण करने की बिलकुल भी इजाजत नहीं है। नोएडा में कहीं भी जमीन खरीदने से पहले प्राधिकरण से संपर्क कर पूरी जानकारी जरूर प्राप्त ले लें।