IMD Rainfall Alert: उत्तर भारत समेत देशभर में भीषण गर्मी (Extreme Heat) के बीच इन राज्यों में झमाझम बारिश के आसार है। मौसम विभाग (Weather Department) ने आने वाले दिनों में उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में बारिश (Rain) की संभावना जताई है। आईएमडी (IMD) के मुताबिक पहले से पूर्वी भारत में हीटवेव (Heatwave) से राहत मिलेगी। और वहीं नॉर्थ ईस्ट राज्यों में 7 मई से कई इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।
ये भी पढ़ेः NCR के लाखों लोगों के लिए बड़ी और अच्छी खबर आ गई
आपको बता दें कि पिछले 24 घंटे के मौसम की बात करें तो गंगीय पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, सब हिमालयी पश्चिम बंगाल, बिहार, ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश, रायलसीमा, तेलंगाना, कर्नाटक आदि इलाकों में हीटवेव की स्थिति रिकॉर्ड की गई। रायलसीमा के नांदयाल इलाके में सबसे ज्यादा तापमान 46 डिग्री सेल्सियस रहा।
इन राज्यों में बारिश की संभावना
मौसम विभाग (Weather Department) के मुताबिक अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा में अगले 7 दिनों तक बारिश होने वाली है। इसके साथ ही आंधी तूफान और बिजली कड़कने की भी आशंका है। अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, त्रिपुरा में 5 से 7 मई को बारिश की संभावना है।
दक्षिण के राज्यों की बात करें तो तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, केरल, माहे, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, रायलसीमा, तेलंगाना में अगले 5 दिनों तक मध्यम बारिश होगी।
ये भी पढ़ेः Noida की इस सोसायटी में फ्लैट लेने वाले..पहले खबर पढ़ लें
यूपी में 5 दिनों तक बारिश का जारी अलर्ट
उत्तर भारत में एक नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस (Western Disturbance) 9 मई से दस्तक देने जा रहा है, जिसकी वजह से कई राज्यों में मौसम बदल जाएगा। जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड 7 मई को मध्यम स्तर की बरसात होगी। वहीं, हरियाणा, चंडीगढ़, पंजाब और पूर्वी राजस्थान में 9 से 11 मई को मध्यम बारिश होगी। वहीं उत्तर प्रदेश में 7 से 11 मई यानी कि 5 दिनों तक बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। यूपी में 5 दिनों तक तेज हवाएं चलने का भी अनुमान लगाया गया है।