NCR News: एनसीआर के लोगों के लिए बड़ी और खुश कर देने वाली खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि गाजियाबाद (Ghaziabad) से नोएडा एयरपोर्ट (Noida Airport) तक प्रस्तावित रैपिड रेल कॉरिडोर (Rapid Rail Corridor) के साथ फीडर बस (Feeder Bus) चलाने की तैयारी है। यह बस दो फेज में 9 रूट पर चलाई जाएंगी। यह योजना इसलिए तैयार की जा रही है जिससे रैपिड कॉरिडोर से 3 किमी के बाहर रिहाइशी और इंडस्ट्रियल एरिया को कवर किया जा सके। आने वाले समय में यहां तेजी से जनसंख्या बढ़ेगी। इस योजना को लास्टमाइल कनेक्टिविटी के तहत लॉन्च किया जाएगा। आपको बता दें आगामी पांच सालों में रैपिड रेल का संचालन होगा। ये हजारों लोगों को फायदा देगी।
ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।
ये भी पढ़ेंः Noida के इन 10 स्कूलों की छिन सकती है मान्यता..पढ़िए चौंकाने वाली ख़बर
एनसीआर ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन ने गाजियाबाद स्टेशन से नोएडा एयरपोर्ट तक 72 किमी लंबे रैपिड रेल कॉरिडोर पर प्रस्तावित 22 स्टेशन में से 9 रूट पर फीडर बस चलाने की तैयारी की है। इसके पहले फेज में गाजियाबाद स्टेशन से इकोटेक VI तक 6 बस रूट और इकोटेक VI से जेवर एयरपोर्ट तक तीन रूट प्लान है।
पहले फेज में इन रूटों पर चलेगी फीडर बस
नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (एनसीआरटीसी) के मुताबिक रैपिड रेल का पहला फेज 39 किमी लंबा होगा। इसमें 11 मेट्रो स्टेशन हैं। ये लाइन मुख्य रूप से गाजियाबाद और ग्रेटर नोएडा वेस्ट के उन हिस्सों को कवर करती हैं जो पहले से ही विकसित हैं और अधिक जनसंख्या वाले भी हैं। ऐसे में पहले फेज में छह बस रूट को प्लान किया गया ये गाजियाबाद स्टेशन और इकोटेक VI के बीच है।
ये भी पढ़ेंः Noida वालों की मुसीबत बढ़ी..करोड़ों के फ्लैट लेकर भी झेल रहें मुसीबत
गाजियाबाद साउथ स्टेशन से डासना
नॉलेज पार्क 3 स्टेशन से यूपीएसआईडीसी साइट 4
ज़ेटा 1 जीएनआईडीए सेक्टर पीआई-I और II से इकोटेक VI तक।
ग्रेटर नोएडा सेक्टर 2 स्टेशन से एक्वा लाइन सेक्टर 76 मेट्रो स्टेशन
मलकपुर स्टेशन से दादरी मुख्य सड़क होते हुए नोएडा एक्सप्रेस वे पर सेक्टर 93
ज़ेटा 1 जीएनआईडीए सेक्टर पीआई-I और II से इकोटेक VI तक।
आरआरटीएस के दूसरे फेज में तीन बस रूट किए प्लान
आरआरटीएस के दूसरे खंड के लिए केवल तीन बस रूट प्लान किए गए हैं। इसका कारण है कि ये रूट जेवर एयरपोर्ट तक 32.9 किमी लंबा तो है लेकिन इसका हिस्से कुछ एक सोसाइटी और ग्रामीण इलाकों से होकर गुजर रहा है।
दनकौर स्टेशन से सिकंदरा बाद होते हुए गौतमबुद्ध इंटरनेशनल सर्किट
YEIDA सेक्टर 18 से BIC तक
यमुना एक्सप्रेस गौर यमुना सिटी से YEIDA सेक्टर 21
फीडर बस से यात्रा होगी आसान
इस साल के आखिरी तक नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट शुरू होने और आरआरटीएस के आस पास आवासीय और डेटा सेंटर हब के रूप में बनना शुरू हो जाएगा। अधिकारियों के मुताबिक आरआरटीएस से आने जाने के लिए इन संस्थानों से आने वाले लोग इन बस का प्रयोग कर आसानी स्टेशन तक पहुंच सकेंगे। साथ ही उनको लास्ट माइल कनेक्टिविटी से भी कनेक्ट किया जा सकेगा।