AajTak Baliya News: उत्तर प्रदेश की राजनीति की बात हो और बलिया (Baliya) का नाम न आए, ये भला कैसे मुमकिन है। बलिया की धरती ने कई महान हस्तियों को जन्मा है जिसमें मंगल पांडे, चित्तू पांडे, जय प्रकाश नारायण और हजारी प्रसाद द्विवेदी समेत कई विभूतियों के अलावा एक प्रधानमंत्री (चंद्रशेखर) भी देश को दिया है।
ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।
ये भी पढ़ेंः Prayagraj में BJP की हैट्रिक या कांग्रेस मारेगी बाज़ी? देखिए आजतक का हेलिकॉप्टर शॉट
बलिया पूर्व पीएम चंद्रशेखर की कर्मभूमि के नाम से जानी जाती है। यहां का राजनीतिक इतिहास बेहद गौरवशाली रहा है। यह शहर गंगा और सरयू नदी के किनारे बसा है। आपको बता दें कि इस बार के चुनाव में बलिया से पूर्व पीएम चंद्रशेखर के बेटे नीरज शेखर मौदान में हैं तो वहीं सपा से सनातन पांडे और बसपा से पूर्व सैनिक लल्लन सिंह यादव को मैदान में उतारा है।
इस बार बलिया में लोकसभा चुनाव को लेकर क्या माहौल है। बलिया की जनता इस बार किसे सांसद बनाना चाह रही है यही जानने के लिए आजतक की टीम सीनियर एंकर अंजना ओम कश्यप के साथ पहुंचीं बिहार से सटे बलिया में। आजतक की टीम जब बलिया पहुंची तो यहां पूरी टीम का भव्य स्वागत हुआ। शुरुआत गीतों से हुई। और फिर शुरू हुआ सवालों का सिलसिला।
पहला सवाल जब हुआ तो जवाब आया कि बलिया से इस बार नीरज शेखर जी इस बार का चुनाव रिकार्ड मतों से जीतने जा रहे हैं। बलिया के लोगों को जहां सम्मान नहीं मिलता है फिर वह चाहे कोई भी पार्टी हो या कोई भी पद यह काम हमारे नेता नीरज शेखर ने भी किया और बीजेपी को ज्वाइन किया।
तो वहीं एक महिला से जब सवाल हुआ तो उन्होंने कहा कि कर्मचारियों के लिए OPS यानी ओल्ड पेंशन स्कीम बहुत जरूरी है। हमरी मांग ओपीएस को लेकर है। सरकार को ओपीएस को बहाल करनी चाहिए.
बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए एक व्यक्ति ने कहा कि भगत सिंह ने अंग्रेजों पर बम फेका था लेकिन आज की सरकार अंग्रेजों से बेकार काम कर रही है। इसलिए इस सरकार का विरोध होना चाहिए।
दूसरे व्यक्ति ने कहा कि मोदी जी को देश की जनता ने दस साल दिया अगर उन्होंने काम किया है तो रैली में ये क्यों नहीं कहते हैं कि हमने काम किया तो वोट दीजिए।
यहां विकास के नाम पर जीरो काम हुआ है। यह लोगों को गुमराह किया जाता है। अस्पताल का हाल बेकार है।
इस पर जवाब देते हुए कहा कि विकास यहां खूब हुआ है, स्कूलों में 17 बिंदु पर काम हो रहा है। सारी व्यवस्था स्कूलों में है। मोदी जी और योगी के शासन में बलिया से लेकर पूरे देश में खूब विकास हो रहा है। बलिया का दूसरे शहरों से कनेक्टविटी अच्छी हो रही है।
नीरज शेखर का समर्थन करते हुए एक व्यक्ति ने कहा कि बलिया की जनता नीरज शेखर को वोट देने जा रही है। भारत विश्व गुरू बने इस लिए भी वोट देने जा रही है। लेकिन बेरोजारों के लिए रोजगार और ओल्ड पेंशन स्कीम को लेकर सरकार को जरूर सोचना चाहिए।
जानिए बागी बलिया को
बलिया जिले की आबादी 32.4 लाख है जो उत्तर प्रदेश का 29वां सबसे ज्यादा आबादी वाला जिला है। धर्म पर आधारित आबादी के आधार पर देखा जाए तो 92.79% लोग हिंदू हैं जबकि यहां पर 6.61 फीसदी मुस्लिम समाज के लोग रहने वाले हैं। इसके अलावा ईसाइयों की लगभग 4 हजार आबादी भी बलिया में रहती है। बलिया संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत 5 विधानसभा (फेफना, बलिया नगर, बैरिया, जहूराबाद और मोहम्मदाबाद) क्षेत्र आते हैं और यह सभी पांचों सीट सामान्य वर्ग के लिए है।
2019 का जनादेश
लोकसभा चुनाव 2019 में इस सीट से बीजेपी के वीरेंद्र सिंह ने जीत हासिल की थी उन्होंने सपा के सनातन पांडे हराया था। इस चुनाव में तीसरे नंबर पर एसबीएसपी के विनोद थे।
2014 का जनादेश
लोकसभा चुनाव 2014 में बलिया में बीजेपी के भरत सिंह ने 3,59,758 वोट हासिल करते हुए अपने करीबी प्रतिद्वंद्वी सपा के नीरज शेखर के 1,39,434 मतों के अंतर से हराया था।