CM Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और बीजेपी के स्टार प्रचारक योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) लगातार कांग्रेस (Congress) समेत विपक्षी दलों पर हमला बोल रहे हैं। सीएम योगी ने कांग्रेस और समाजवादी पार्टी हमला बोलते हुए कहा कि राम और कृष्ण की धरती पर ये लोग गोकशी की छूट देना चाह रहे हैं। काशी और अयोध्या के बाद हम मथुरा की ओर बढ़ चले हैं।
ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।
ये भी पढ़ेंः 2014 से देश मज़बूत हाथों में है: CM योगी
आपको बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ फिरोजाबाद लोकसभा सीट (Firozabad Lok Sabha Seat) के लिए बीजेपी प्रत्याशी ठाकुर विश्वदीप सिंह के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे। उन्होंने यहां जनसभा को संबोधित किया। सीएम योगी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि डिस्कवरी ऑफ इंडिया (Discovery of India) वाले लोगों को लगता है कि राम और कृष्ण हुए ही नहीं थे। सीएम योगी ने आगे कहा कि एक तरफ मोदी सरकार देश के 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन दे रही है, वहीं कांग्रेस राज में उनके चट्टे-बट्टे गरीबों का राशन भी डकार लेते थे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने भाषण में कहा कि हम काशी और अयोध्या के बाद मथुरा की तरफ बढ़ चले हैं। सपा पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि क्या उन लोगों ने कभी ब्रज क्षेत्र के विकास के लिए कभी कुछ किया है। उन्होंने यादवों में भी केवल अपने परिवार के लोगों को लाभ पहुंचाया है।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इन लोगों ने अपने परिवार के बाहर कुछ सोचा ही नहीं और परिवारवाद के नाम पर जाति को बदनाम करने का काम किया है। उन्होंने क्रीड़ा स्थल सिकंदराराऊ में हाथरस लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार अनूप प्रधान वाल्मीकि के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया।
ये भी पढ़ेंः मज़हब के नाम पर देश का बँटवारा करने में जुटा INDI गठबंधन: CM योगी
सीएम ने आगे कहा कि इस धरती ने अनेक महापुरुषों, साहित्यकारों और काका हाथरसी जैसे कवि को जन्म दिया है। लोकसभा चुनाव-2024 के दृष्टिकोण से दो चरणों की 191 सीटों पर चुनाव हो चुके हैं। रुझान बताते हैं कि हाथरस के हींग की खुशबू और फिर एक बार मोदी सरकार का स्वर पूरे देश में गूंज रहा है।