Greater Noida: ग्रेटर नोएडा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के थाना बीटा-टू क्षेत्र एक प्राइवेट विश्वविद्यालय (Private University) के विद्यार्थियों की बस मित्रा गोलचक्कर के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में बस में सवार तीन छात्राओं समेत 13 स्टूडेंट घायल हो गए। सभी को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां इलाज के बाद 11 घायलों को छुट्टी दे दी गई जबकि दो अभी भी भर्ती हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है। वहीं हादसे के बाद बस ड्राइवर फरार हो गया है।
ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: महागुन मंत्रा1 के निवासी नहीं देंगे मेंटेनेंस..जानिए क्यों?
पुलिस के अनुसार गलगोटिया विश्वविद्यालय (Galgotias University) के छात्र-छात्राएं अपनी क्लास पूरी कर बस में सवार होकर परी चौक (Pari Chowk) की ओर आ रहे थे। बस में लगभग 35 छात्र-छात्राएं सवार थे। मित्रा चौक (Mitra Chowk) पर तेज रफ्तार बस ने नियंत्रण खो दिया। बस पास के ही फुटपाथ की ओर पलट गई। बस पलटने ही मौके पर चीख पुकार होने लगी। आसपास के लोगों ने बस के आपात द्वार से फंसे छात्रों को बाहर निकाला। मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। घायल छात्रों में अवधेश, मधुर, प्रकाश, विपुल, अर्जुन, नरेश, आशीष, मुस्कान, तनीषा, सामिया परवीन, प्रियांशु और रोहन शामिल हैं। हादसे में क्षतिग्रस्त बस को पुलिस थाना बीटा-2 परिसर में ले आई। प्राइवेट अस्पताल के डॉ. मुकेश कुमार ने बताया कि घायलों में कोई भी छात्र गंभीर नहीं है।
ये भी पढ़ेंः Noida-ग्रेटर नोएडा वाले दें ध्यान..एक दिन में कटा 1200 लोगों का चालान
ड्राइवर की लापरवाही से पलटी बस
घायल छात्रों ने ड्राइवर की लापरवाही की बताई है। छात्रों ने आरोप लगाया है कि ड्राइवर लापरवाही से बस चला रहा था। कुछ छात्रों ने उसको इस बात के लिए टोका भी। लेकिन उसने छात्रों की टोकाटाकी को नजरअंदाज कर दिया।
अशोक कुमार, एडीसीपी ग्रेनो जोन ने कहा कि इस मामले में किसी पक्ष की तरफ से कोई शिकायत नहीं की गई है। शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।