ज़ी मीडिया में ग्रुप एडिटर के तौर पर अपनी जिम्मेदारी निभा रहीं पूजा सेठी ने इंडिया टीवी का दामन थाम लिया है। पूजा सेठी को यहां भी डिजिटल का ग्रुप एडिटर बनाया गया है।
Zee मीडिया’ में पूजा सेठी करीब ढाई साल से अपनी जिम्मेदारी संभाल रही थीं। इसके पहले वह स्वास्थ्य क्षेत्र की प्रमुख वेबसाइट myupchar.com में बतौर वाइस प्रेजिडेंट (कंटेंट स्ट्रैटेजी और पार्टनरशिप्स) अपनी जिम्मेदारी निभा रही थीं। वह यहां करीब सवा साल से जुड़ी हुई थीं।
पूजा सेठी पूर्व में देश के प्रमुख मीडिया समूह ‘जागरण प्रकाशन लिमिटेड’ की डिजिटल विंग ‘जागरण न्यू मीडिया’ (Jagran New Media) में जीएम और डिजिटल हेड (जागरण ऑनलाइन) के रूप में भी अपनी भूमिका निभा चुकी हैं। इसके अलावा वह ‘दैनिक जागरण’ समूह के अंग्रेजी अखबार ‘सिटी प्लस’ में भी एग्जिक्यूटिव एडिटर रह चुकी हैं। पूर्व में वह ‘Getit Infomedia’ और ‘indiatimes’ (टाइम्स ऑफ इंडिया) में भी अपनी जिम्मेदारी निभा चुकी हैं।
दिल्ली के लेडी श्रीराम कॉलेज से ग्रेजुएशन और मिरांडा हाउस से पोस्ट ग्रेजुएशन करने वाली पूजा सेठी अपने करियर के शुरुआती दिनों में वह ‘ऑल इंडिया रेडियो’ और ‘दूरदर्शन’ में फ्रीलॉन्स एंकर के रूप में भी काम कर चुकी हैं।
खबरीमीडिया की तरफ से पूजा सेठी को नई पारी के लिए ढेर सारी शुभकानाएं।