Bengal News: देश के कई हिस्से इन दिनों भीषण गर्मी (Extreme Heat) की चपेट में हैं। कई इलाकों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से लेकर 46 डिग्री सेल्सियस तक है। वहीं पश्चिम बंगाल (West Bengal) में गर्मी का प्रकोप जारी है। भीषण गर्मी के बीच हाल ही में एक टीवी एंकर (TV Anchor) हीटवेव पर लाइव अपडेट लाइव पढ़ते समय बेहोश हो गई। जिसके चलते स्टूडियो (Studio) में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। पढ़िए हैरान करने वाली खबर…
ये भी पढ़ेः Gujarat के सूरत में BJP फिर लहराएगी परचम..जानिए आजतक के शो में दर्शकों का मूड
ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।
आपको बता दें कि एंकर का नाम लोपामुद्र सिन्हा (Lopamudra Sinha) है और वह पश्चिम दूरदर्शन की बंगाल की ब्रांच में काम करती हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एंकर लोपामुद्रा सिन्हा का ब्लड प्रेशर अचानक गिर गया था, जिसके चलते वह बेहोश हो गईं। इस दौरान उन्हें बीमारी महसूस हुई और कुछ भी बोलने में असमर्थ हो गईं, इसके बाद उन्होंने पानी पिया और उन्होंने सोचा कि शायद कुछ राहत मिल जाए।
जानिए पूरा मामला
उन्होंने बताया कि खबर चाहे 10 मिनट की हो या आधे घंटे की, वो बिना पानी के कभी भी न्यूज नहीं पढ़ती हैं। उन्होंने फ्लोर मैनेजर को बुलाया और पानी की बोतल लाने के लिए कहा। लेकिन खबर में कहीं भी ब्रेक न मिल पाने के चलते वह समय पर पानी नहीं पी पाईं। अंत में एक बाइट आई और उन्हें आखिर में जाकर पानी मिला।
उन्होंने आगे बताया कि एंकर (Anchor) के मन में आया कि अगली 4 स्टोरी को पूरा कर लें। इसके बाद उन्होंने दो को पूरा भी कर दिया, तीसरी स्टोरी हीटवेव को लेकर ही थी और इसे पढ़ते हुए उन्हें धीरे-धीरे चक्कर आने लगा। इसके बाद जब उन्होंने इसे किसी तरह पढ़ा, तो उन्हें लगने लगा कि वो बीमार हो गई हैं।
इसके बाद किसी तरह हिम्मत बांधकर आखिरी बची खबर को भी पढ़ना चाहा, लेकिन उसे पूरा नहीं कर पाईं। इस स्टोरी के दौरान उन्हें कुछ भी दूर का नहीं दिख रहा था, टेलीप्रॉम्पटर भी दिखना लगभग बंद हो गया और उनकी आंखों के सामने अंधेरा छा गया और वह बेहोश हो गईं।
ये भी पढ़ेः K न्यूज़ से जुड़े अरुण अवस्थी..मिली बड़ी जिम्मेदारी
बंगाल में भीषण गर्मी पड़ रही
बता दें कि मौसम विभाग (Weather Department) के मुताबिक पश्चिम बंगाल के दक्षिणी भाग के कई इलाकों में वर्तमान में तापमान 42 डिग्री से अधिक है। और इसके सामान्य से 3-5 डिग्री आधिक की उम्मीद जताई है।