यहाँ 5 लाख का सोना रोज हो रहा बर्बाद..लेकिन कोई नहीं ले सकता..जानिए क्यों?

TOP स्टोरी Trending
Spread the love

Gold News: दुनिया की सबसे कीमती धातुओं में से सोना (Gold) एक है। इसी सोनो को लेकर हम आपको बताए कि दुनिया में एक ऐसी भी जगह है जहां हर दिन 5 लाख का सोना हवा में उड़ रहा है। तो यह सुनकर आपको विश्वास करना कठिन होगा लेकिन यह बात पूरी तरह से सत्य है। इसी दुनिया में एक ऐसी भी जगह है, जहां रोज 5 लाख का सोना हर दिन हवा में उड़ता है। लेकिन उस जगह पर कोई जा नहीं पाता है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेंः छत्तीसगढ़: नक्सली ऑपरेशन को कैसे दिया गया अंजाम..पढ़िए Exclusive ख़बर

आपको बता दें कि एक समाचार एजेंसी की एक रिपोर्ट के अनुसार, अंटार्कटिका में माउंट एरेबस नाम का एक ज्‍वालामुखी है, जो रोजाना लगभग 80 ग्राम क्रिस्टलीकृत सोने से युक्त गैस को एटमॉस्फेयर में छोड़ जा रहा है। इसकी कीमत अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में 6000 डॉलर यानी करीब 5 लाख रुपये बताई जा रही है, लेकिन वहां पहुंचना बहुत ही कठिन है, क्योंकि यह इलाका धरती के सबसे दक्ष‍िण में मौजूद ज्‍वालामुखी स्पिवर से 621 मील दूर है। यह क्षेत्र पूरी तरह बर्फ से ढंका हुआ है और12,448 फीट की ऊंचाई पर है।

ज्‍वालामुखी से लगातार गैस निकल रही है

नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन अर्थ ऑब्जर्वेटरी के अनुसार, यहां बर्फीले ज्‍वालामुखी (Volcano) से लगातार गैस निकल रही है, जिसमें सोने के साथ ही कई कीमती धातुएं मिली हुई है। बीच-बीच में तो कभी, कभी यह चट्टान भी छोड़ने लगता है। इस बारें में न्यूयॉर्क की Colombia University में प्रोफेसर कॉनर बेकन (Connor Bacon) ने लाइव साइंस को बताया , एरेबस ज्‍वालामुखी 1972 से लगातार विस्फोट हो रहा है। इसके शिखर में लावा भरा है, जो इसकी सतह पर पिघले पदार्थों को मिक्स करके बनाया है। यह वास्तव में काफी दुर्लभ है। बर्फ से ढंके होने के कारण यह सतह कभी नहीं जमती है।

ये भी पढ़ेंः Google में काम करने वाले लोग ख़ौफ़ में..पढ़िए पूरी ख़बर

Pic Social Media

जल्दी जल्दी आते हैं यहां भूकंप

प्रोफेसर कॉनर बेकन के अनुसार, एरेबस और डिसेप्‍शन द्वीप के बारे में पता लगाना बहुत कठिन बात है। क्योंकि यहां पहुंचते ही तमाम उपकरण काम नहीं करते। यहां जल्दी जल्दी भूकंप आते रहते है। कुछ महीनों पहले वैज्ञानिकों को यहां बर्फ के नीचे खारे पानी की नदी मिली थी, जो लगभग एक किलोमीटर फैली हुई है। नदी बनने के पीछे मान्‍यता है कि लगभग 7000 से 5000 साल पहले जब समुद्र यहां हुआ करता था, तो उसका पानी तेजी से तलछटों में समा गया। बाद में यह बर्फ से घुल कर मिल गया। साइंटिस्‍ट सालों से इस जगह की खोज करने में लगे है, जिसमें कई चौंकने वाले खुलासे सामने आये हैं।