ऑस्ट्रेलिया (Australia) के क्रिकेट जगह से एक बहुत ही हैरान करने वाली खबर सामने आई है। जहां पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को पुलिस (Police) ने हिरासत में लिया है। दिग्गज पर मारपीट (Beating) और पीछा करने सहित कई बड़े आरोप लगे हैं।
ये भी पढ़ेः जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास, RCB के खिलाफ 5 विकेट लेकर तोड़ा कई रिकॉर्ड
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ऑस्ट्रेलिया (Australia) के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर माइकल स्लेटर (Michael Slater) को मारपीट और पीछा करने सहित अन्य आरोप लगने के बाद पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। गार्जियन के अनुसार 54 वर्षीय स्लेटर पर एक दर्जन से अधिक अपराधों का आरोप लगाया गया है। जिसमें गैरकानूनी तरीके से पीछा करना या डराना, मारपीट, रात में किसी इरादे से घर में घुसना, शारीरिक नुकसान पहुंचाने वाला हमला और दम घोंटना शामिल है। इस पूर्व क्रिकेटर पर एक दो नहीं बल्कि 19 आरोप लगाए गए हैं।
स्लेटर का मामला सोमवार को क्वींसलैंड के मारूचिडोर मजिस्ट्रेट कोर्ट (Maroochydore Magistrates Court) में पेश किया गया। वह पिछले साल पांच दिसंबर से 12 अप्रैल के बीच विभिन्न तारीखों पर सनशाइन तट पर कथित अपराधों के कुल 19 आरोपों का सामना कर रहे हैं। स्लेटर पर जमानत का उल्लंघन करने और ‘घरेलू हिंसा आदेश’ का उल्लंघन करने के 10 आरोप भी लगाए गए हैं।
ये भी पढ़ेः IPL2024: दिल्ली के खिलाफ लखनऊ ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाली बनी पहली टीम
दाएं हाथ के पूर्व ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज स्लेटर (Batsman Slater) ने 1993 से 2003 के बीच 74 टेस्ट और 42 वनडे मैच खेले। स्लेटर ने 3 जून, 1993 को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था। वहीं, 9 दिसंबर, 1993 में स्लेटर ने वनडे में डेब्यू किया था। स्लेटर ने टेस्ट में 14 शतकों के दम पर 5312 रन बनाए। वहीं, वनडे में उनके नाम 987 रन दर्ज हैं।