Noida: गौतमबुद्ध नगर के सांसद और लगातार चौथी बार एक ही लोकसभा सीट से बीजपी के उम्मीदवार डॉक्टर महेश शर्मा ने पिछले 10 सालों में गौतमबुद्ध नगर (Gautam Buddha Nagar) में विकास कार्यों की झड़ी लगा दी है। नोएडा (Noida) के सांसद डा. महेश शर्मा (Dr. Mahesh Sharma) ने शहरी क्षेत्र का विकास तो किया ही साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी विकास कार्यों से गांवों की दिशा और दशा बदल दी।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेंः फिर एक बार..देश में मोदी सरकार: डॉ. महेश शर्मा
डॉक्टर महेश शर्मा विकास कार्यों के साथ ही हर दिन गौतमबुद्ध नगर (Gautam Budh Nagar) के गांवो का दौरा कर रहे हैं। गांव वालों की समस्याओं को सुन रहे हैं और उसके समाधान का भरोसा भी दे रहे हैं।
सांसद डॉक्टर महेश शर्मा (Dr. Mahesh Sharma) के इस अभियान से लोगों को अपनी समस्या सांसद तक पहुंचाने में आसानी हो रही है।
जनसंपर्क अभियान के अंतर्गत डॉक्टर महेश शर्मा गौतमबुद्ध नगर के सिकंदराबाद स्थित शिवा फार्म पहुंचे और वहां में क्षेत्रवासियों से मुलाकात कर उनका हाल जाना। साथ ही वहां उपस्थित लोगों से एक बार पुनः गौतमबुद्ध नगर लोकसभा निर्वाचन सीट से भारी से भारी मतों के अंतर से कमल खिलाने की अपील की।
जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान सिकंदराबाद विधायक लक्ष्मीराज, जिलाध्यक्ष विकास चौहान, जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चौधरी और कार्यकर्तागण मौजूद रहे।
ये भी पढे़ंः चीन-पाकिस्तान को PM मोदी की दो टूक..पढ़िए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू
डॉक्टर महेश शर्मा गौतमबुद्ध नगर संसदीय निर्वाचन सीट से आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कमल खिलाने के उद्देश्य से सिकंदराबाद में पार्टी के चुनाव कार्यालय पहुंचे। कार्यालय का उद्घाटन किया और वहां आए हुए लोगों से मुलाकात कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में केंद्र में एक बार फिर से पूर्ण बहुमत के साथ मोदी सरकार बनाने की अपील की।