Greater Noida West: इस सोसायटी में गंदा पानी..1300 परिवार परेशान

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा की एक सोसायटी से बड़ी खबर आ रही है। आपको बता दें कि सेक्टर टेक जोन- 4 स्थित स्प्रिंग मिडोज सोसायटी (Spring Meadows Society) के लोगों को पानी को लेकर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सोसाइटी में गंदे पानी की सप्लाई और लो प्रेशर (Low Pressure) से निवासियी परेशान हैं। पानी की व्यवस्था कराने के लिए ग्रेनो प्राधिकरण की ओर से टैंकर आ रहे हैं। निवासियों का आरोप है कि ग्रेनो प्राधिकरण (Greno Authority) के पंप हाउस की मोटर अक्सर ही खराब हो जाती है। सोमवार देर रात फिर से मोटर खराव हो गई।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

ये भी पढ़ेंः ऑस्ट्रेलिया में छा गई ग्रेटर नोएडा की बेटी..पढ़िए अच्छी ख़बर

Pic Social Media

इसी सोसाइटी में रहने वाले सागर गुप्ता ने बताया कि परिसर में नौ टावर हैं, जिसमें लगभग 1300 परिवार रहते हैं। सोमवार देर रात से पानी की सप्लाई सभी टावरों में बेहद कम आ रही थी। मंगलवार को भी यह दिक्कत बनी रही। कई टावरों में गंदे पानी की सप्लाई हुई। बेहद गंदा पानी आने के कारण लोगों ने उसका प्रयोग नहीं किया। मजबूरन लोगों को पीने के लिए बाहर से बोतलें मंगवानी पड़ीं। आरोप है कि टेक जोन-4 में वने हुए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के पंप हाउस की मोटर आए दिन खराब हो जाती है।

प्राधिकरण में जल विभाग के जीएम जितेंद्र गौतम ने कहा कि पंप हाउस की दो पानी की मोटर खराब होने से परेशानी हुई। मोटर को दुरुस्त करने के लिए टीम लगी हुई है। जल्द ही पानी की सप्लाई शुरू हो जाएगी। प्राधिकरण ने टैंकर भिजवाए हैं।

ये भी पढ़ेंः नई दिल्ली स्टेशन जाने वालों को मिलेगा जाम से छुटकारा..पढ़िए अच्छी ख़बर

सप्लाई में आ रही है पीला पानी

निवासियों का यह भी कहना है कि एक तो पानी लो प्रेशर से आ रही है। वह भी इतना गंदा आया कि प्रयोग करने लायक ही नहीं है। पीला और बदबूदार पानी को न तो किचन में इस्तेमाल किया गया और न पीने के लिए किया गया। लोगों का आरोप है कि प्राधिकरण के जल विभाग के अधिकारी पानी की समस्या पर ध्यान नहीं देते हैं। जबकि इस संबंध में कई बार लोग शिकायत कर चुके हैं। मामले में सोसायटी के मेंटिनेंस टीम के विवेक कुमार से बात करने के लिए कॉल की गई, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।