Noida News: नोएडा से दिल्ली आने जाने वालों के लिए बड़ी और जरूरी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि नोएडा (Noida) में एमपी टू एलिवेटेड सड़क (Elevated Road) की मरम्मत का काम रविवार से हो रहा है। इसके कारण वाहनों के रास्तों में बदलाव कर दिया गया है। आने-जाने वाले में से एक रास्ते को वाहनों के लिए पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। एक रास्ता बंद होने के कारण वाहन को एलिवेटेड सड़क के नीचे से लेकर जाना पड़ रहा है। आपको बता दें कि एलिवेटेड सड़क (Elevated Road) सेक्टर-28 विश्व भारती स्कूल के सामने से सेक्टर-61 यूफ्लेक्स कंपनी के सामने तक है।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: अजनारा होम्स से हैरान करने वाली ख़बर
अधिकारियों ने बताया कि पहले चरण में इसी हिस्से में सड़क की मरम्मत की जाएगी। एलिवेटेड सड़क को उखड़े का काम किया जा रहा है। इससे वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसी को देखते हुए इसकी मरम्मत कराई जा रही है। प्राधिकरण के अधिकारियों ने कहा कि सड़क की परत उखाड़कर नए सिरे से बिटुमिन बिछाकर नई परत बनाई जाएगी। सड़क की मरम्मत का काम पूरा होने में लगभग तीन महीने लगेंगे। ऐसे में आशंका है कि नीचे के रास्तों पर जाम लग सकता है।
पहले चरण में सेक्टर-28 विश्व भारती स्कूल से सेक्टर-24 एनटीपीसी के हिस्से में काम किया जाएगा। ऐसे में सेक्टर-18 की ओर से वाहन एलिवेटेड रोड (Elevated Road) पर नहीं चढ़ सकेंगे। एलिवेटेड रोड के नीचे से सेक्टर-24 एनटीपीसी अंडरपास तक आएंगे। इसके बाद एलिवेटेड रोड पर चढ़कर सेक्टर-61 की ओर जा सकेंगे।
ये भी पढ़ेः दुखद ख़बर..नोएडा की महिला पायलट का क्रैश लैंडिंग के दौरान मौत
जान लीजिए नोएडा ट्रैफिक पुलिस का डायवर्जन प्लान
डीसीपी ट्रैफिक अनिल कुमार यादव ने जानकारी दी कि अट्टा पीर, रायरेजीडेंसी चौराहे से एलिवेटेड सड़क होकर सेक्टर-61 की ओर जाने वाले लोग सेक्टर-27 डीएम आवास चौराहा, जलवायु विहार, मोदी मॉल चौराहा, एडोब चौक से सेक्टर-54 पुलिस चौकी तिराहे से जाएंगे। डीएनडी से रजनीगंधा अंडरपास होकर सेक्टर-19 से यू-टर्न लेकर रायरेजीडेंसी चौराहे से एलिवेटेड सड़क होकर जाने वाले वाहन सेक्टर-21 स्टेडियम चौराहा, सेक्टर-12-22-56 तिराहा, सेक्टर-57 होकर गंतव्य को जा सकते हैं। ग्रेटर नोएडा से आकर एलिवेटेड सड़क की ओर जाने वाले वाहन महामाया फ्लाईओवर से सेक्टर-37, सेक्टर-32 सिटी सेंटर, होशियारपुर होकर गंतव्य को जा सकेंगे। कालिंदी कुंज बॉर्डर से सेक्टर-18 होकर एलिवेटेड सड़क के जरिए जाने वाले लोग महामाया फ्लाईओवर, सेक्टर-37, सिटी सेंटर, होशियारपुर होकर जा सकेंगे।
उन्होंने आगे जानकारी दी कि नोएडा स्टेडियम चौराहे से मोदी मॉल चौराहे से सीधे डिग्री कॉलेज, शशि चौक की तरफ जाने वाले वाहन सेक्टर-31-25 चौराहे से लेफ्ट टर्न लेकर सर्विस सड़क होकर एनटीपीसी-इस्कॉन मंदिर के सामने से यू-टर्न लेकर गंतव्य की ओर जाएंगे। सेक्टर-24 एनटीपीसी लूप से एलिवेटेड सड़क के जरिए सेक्टर-61 की तरफ ट्रैफिक चलता रहेगा।
दो चरणों में होगा काम
सेक्टर-18 से 61 की तरफ मरम्मत का काम दो चरण में होना है। पहले चरण में सेक्टर-24 एनटीपीसी के सामने तक का मरम्मत कार्य होगा। ऐसे में सेक्टर-18 की ओर से जाने वाले वाहन सेक्टर-24 एनटीपीसी लूप (NTPC Loop) पर चढ़कर एलिवेटेड सड़क के माध्यम से सेक्टर-61 की ओर जाएंगे। इसी तरह जब एनटीपीसी से 61 की तरफ काम होगा, तब सेक्टर-18 से ही एलिवेटेड सड़क पर वाहनों को चढ़ाया जाएगा। इसके बाद इस ट्रैफिक को सेक्टर-31-25 चौराहे पर लूप से नीचे उतार सीधे सेक्टर-61 की तरफ से एलिवेटेड सड़क के नीचे भेज दिया जाएगा। ठीक ऐसे ही सेक्टर-61 की ओर से 18 काम शुरू होने पर पहले चरण में वाहनों को सेक्टर-31-25 चौराहे के पास लूप से एलिवेटेड पर चढ़ाया जाएगा। दूसरे चरण में सेक्टर-61 से आकर सेक्टर-33 इस्कॉन मंदिर के सामने लूप पर वाहन चालकों को उतरना होगा। अधिकारियों के मुताबिक एक लेन से वाहन निकालने पर दिक्कत हो सकती है।
अनिल यादव, डीसीपी ट्रैफिक ने कहा कि एलिवेटेड सड़क की मरम्मत के काम को लेकर वाहनों के रास्तों में बदलाव की योजना तैयार कर ली गई है। लोगों को जाम में नहीं फंसने दिया जाएगा।