Punjab News: पंजाब में सुखबीर बादल के पंजाब बचाओ यात्रा (Punjab Bachao Yatra) के खिलाफ ‘आप’ की शिकायत दी। आम आदमी पार्टी (AAP) ने निर्वाचन आयोग को शिरोमणि अकाली दल (SAD) के प्रधान सुखबीर बादल के खिलाफ शिकायत दी है। ‘आप’ नेता व वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा (Harpal Singh Cheema) की तरफ से मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी (Sibin C) को शिकायत सौंपी गई। बच्चों के दुरुपयोग का आरोप…
ये भी पढ़ेः Punjab: मोगा-जालंधर में CM मान पर लोगों ने बरसाए फूल..मान बोले आपका साथ जरूरी
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
‘आप’ नेता का आरोप है कि अकाली दल के नेता कानून तोड़ने के आदी है। 16 मार्च 2024 को लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) आचार संहिता लग गई थी। इसके बाद कैसे सरकारी काम होना है, इसके लिए आयोग की तरफ से गाइडलाइन जारी की गई थी। लेकिन अकाली दल के नेता इस चीज को नहीं मान रहे हैं।
शिअद नेता की पंजाब बचाओ यात्रा (Punjab Bachao Yatra) 6 अप्रैल को रायकोट में पहुंची थी। उस समय चुनावी आचार संहिता की धज्जियां उड़ाई गईं। छोटे बच्चों का उन्होंने दुरुपयोग किया। शिअद नेता ने माइक देकर बच्चों को कहा कि वह उनके लिए लोगों से वोट की अपील करें।
अकाली दल जिंदाबाद के नारे लगवाएं गए। बच्चों को स्क्रिप्ट लिखकर दी गई। उन्होंने इस संबंधी सारे तथ्य भी निर्वाचन आयोग को सौंपे है। उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ चाइल्ड लेबर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाए।
ये भी पढ़ेः जालंधर सीट पर CM मान का दावा..कह हर हाल में जीतेंगे..सुशील रिंकू को मिलेगा जवाब
पंजाब बचाओ नहीं जबकि ‘आप’ बचाओ यात्रा निकाली जा रही है
‘आप’ के सीनियर नेता व वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा (Harpal Singh Cheema) कहा कि शिअद की तरफ से पंजाब बचाओ नहीं जबकि आप बचाओ यात्रा निकाली जा रही है। क्योंकि पंजाब तो सुरक्षित हाथों में है। इस मौके ‘आप’ के प्रतिनिधि मंडल मंडी बोर्ड के चेयरमैन हरचंद बरसट, सन्नी आहलूवालिया, श्री आनंदपुर साहिब से आप उम्मीदवार मालविंदर सिंह कंग व तरूणप्रीत सोंध शामिल थे। यह नेता पहले ही मुलाकात के लिए पहुंच गए थे।
इससे पहले शिरोमणि अकाली दल के नेता निर्वाचन आयोग (Election Commission) के अधिकारी को राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन इकबाल सिंह लालपुरा के खिलाफ शिकायत दे चुके हैं। उन्होंने अपनी शिकायत में कहा था कि लालपुरा बीजेपी के नेता के रूप में काम कर रहे हैं। जबकि वह संवैधानिक पद पर बैठे हुए हैं।