Noida News: नोएडा की इस पॉश सोसाइटी में जमकर लात-घूंसे चले। नोएडा की सेक्टर-137 में पारस टिएरा हाईराइज सोसायटी (Paras Tierra High Rise Society) में देर रात 2 पक्षों के बीच मारपीट हो गई। लड़ाई का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वीडियो में 2 लोगों को सोसायटी परिसर के भीतर, दो खड़ी कारों के बीच में जिनकी हेडलाइट (Headlight) जल रही थीं, दो अन्य लोगों पर हमला करते हुए नजर आ रहे है। दोनों पक्षों के बीच मौके पर पहुचे सोसायटी के सिक्योरिटी गार्ड (Security Guard) ने मारपीट रोकने की कोशिश की। वजह सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे…
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेः Greater Noida West: सुपरटेक EV1 में फ्लैट बायर्स के साथ धोख़ा!
अधिकारियों के मुताबिक घटना बीते सोमवार देर रात करीब डेढ़ बजे हुई, लेकिन मामले की सूचना पुलिस को नहीं दी गई। सुबह वीडियो ऑनलाइन सामने आने के बाद ही स्थानीय पुलिस स्टेशन (Police Station) ने मामले का संज्ञान लिया है।
कार की हाई बीम लाइट को लेकर चले लात-घूंसे
नोएडा सेक्टर-142 कोतवाली प्रभारी ने बताया कि वीडियो (Video) में नजर आ रहे लोगों के बारे में डिटेल जुटाई गई है। पूछताछ के बाद यह पाया गया कि दो भाई, सत्यजीत आनंद और विवेक आनंद दोनों की उम्र 40 साल के करीब है। वह सोसायटी में अपने पार्किंग स्थल की ओर जा रहे थे।
तभी सामने से कार आ गई जिसमें गुरचरण सिंह और उनकी पत्नी सवार थे। विवेक के मुताबिक, गुरचरण सिंह की कार की हेडलाइट हाई बीम (Headlight High Beam) पर थी। विवेक ने उससे बीम नीचे करने को कहा, इसी बात पर दोनों में विवाद हो गया। गुरचरण सिंह ने मौके पर अपने साथियों को बुलाया लिया और उन्होंने विवेक और सत्यजीत पर हमला कर दिया।
ये भी पढ़ेः दुखद ख़बर..नोएडा की महिला पायलट का क्रैश लैंडिंग के दौरान मौत
पुलिस ने बताया कि सोसाइटी के सुरक्षा गार्डो (Security Guard) के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ और दोनों पक्ष अपने-अपने घर चले गए। पुलिस ने मारपीट की घटना में किसी को चोटें आने से इंकार किया है। उसके बाद विवेक और सत्यजीत को शिकायत दर्ज कराने के लिए पुलिस स्टेशन बुलाया गया था। पुलिस ने दूसरे पक्ष से भी संपर्क स्थापित कर लिया है।