Petrol Pump: अगर आप वाहन चलाते हैं यह खबर जरूर पढ़ लीजिए। जब भी आप अपने वाहन में पेट्रोल (Petrol) या डीजल (Diesel) पेट्रोल पंप (Petrol Pump) पर भरवाने जाए तो आपको कई बातों का ध्यान रखना जरूरी हो जाता है। लेकिन क्या आपको पता है कि पेट्रोल या डीजल भरवाते समय आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए? ज्यादातर लोगों को इस बात की जानकारी नहीं होती है और इसकी का फायदा उठाते हैं पेट्रोलपंप वाले।। आइए इस खबर में विस्तार से जानते हैं कि पेट्रोल पंप पर तेल भराते समय किन किन बातों का खास ख्याल रखना चाहिए।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढे़ंः जेपी नड्डा की चोरी हुई कार..वाराणसी से नागालैंड पकड़ने वाली थी रफ्तार..लेकिन!
जीरो रीडिंग चेक करें
पेट्रोल डीजल भराने से पहले यह जरूर चेक कर लें कि फ्यूल डिस्पेंसर मशीन की रीडिंग शुरू होने से पहले जीरो पर हो। यह आपको बताता है कि आपको पूरी और सही मात्रा में तेल मिल रहा है।
पेट्रोल की डेंसिटी भी जानें
पेट्रोल या डीजल की डेंसिटी, उसकी शुद्धता और गुणवत्ता का एक महत्वपूर्ण मानक होता है। सरकार द्वारा निर्धारित मानकों के मुताबिक पेट्रोल की डेंसिटी 730 से 800 किलोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर और डीजल की डेंसिटी 830 से 900 किलोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर के बीच होनी चाहिए। मिलावटी तेल आपके वाहन के प्रदर्शन को प्रभावित कर सकता है।
ये भी पढ़ेंः दुखद ख़बर..नोएडा की महिला पायलट का क्रैश लैंडिंग के दौरान मौत
वेरीफिकेशन सर्टिफिकेट
हर पेट्रोल पंप पर एक वेरीफिकेशन सर्टिफिकेट (Verification Certificate) होता है जो यह प्रमाणित करता है कि मशीन ठीक ढंग से काम कर रही है और तेल की मात्रा सही माप रही है। इस सर्टिफिकेट की मौजूदगी आपको यह आश्वासन देती है कि आपके साथ किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी नहीं हो रही है।
गड़बड़ी होतो करें शिकायत
किसी भी शंका या असंतोषजनक सेवा या धोखाधड़ी के मामले में आपके पास शिकायत दर्ज करने का अधिकार है। पेट्रोल पंप पर उपलब्ध नेशनल कंज्यूमर हेल्पलाइन नंबर या मेट्रोलॉजी ऑफिस के जरिए आप अपनी समस्या की शिकायत दर्ज करा सकते हैं।