Surya Grahan: आज साल 2024 का पहला सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है। इस साल का पहला सूर्य ग्रहण (Surya Grahan 2024) बहुत खास होगा क्योंकि यह सूर्यग्रहण एक पूर्ण सूर्य ग्रहण (Surya Grahan) है। यह काफी लंबा माना जा रहा है। ऐसे में इसको लेकर लोगों में काफी खुशी है। इसको लेकर लोगों के मन में कई सवाल भी है जैसे कि क्या भारत (India) में सूर्यग्रहण दिखेगा या नहीं, दिखेगा तो कितने बजे दिखेगा? ऐसे ही कई सवालों का जवाब आइए जानते हैं हम
ये भी पढ़ेंः Delhi में बच्चों की तस्करी पर सनसनीख़ेज़ खुलासा..5-7 लाख रुपए में बिकता है बच्चा
कितने बजे सूर्य ग्रहण दिखेगा?
आपको बता दें कि आज लगने वाला सूर्यग्रहण भारतीय समयानुसार सोमवार की रात 9 बजकर 12 मिनट में शुरू होगा और ये मंगलवार (9 अप्रैल, 204)) की रात 2 बजकर 22 मिनट तक रहेगा।
जानिए कहां कहां दिखेगा सूर्य ग्रहण
यह सूर्य ग्रहण अमेरिका (America), मैक्सिको, कनाडा और उत्तरी अमेरिका के कई देशों में दिखाई देगा। इसके साथ ही कोस्टा डोमिनिका और फ्रेंच पोलिनेशिया में भी सूर्य ग्रहण दिखेगा।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: 36 हजार में कंपनी ने लॉन्च की स्कूटी..बंपर रिस्पॉन्स
भारत में दिखेगा सूर्य ग्रहण?
आपको बता दें कि यह सूर्यग्रहण भारत (India) में नहीं दिखाई देगा। ऐसे में भारतीयों को निराशा होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आप इसे नासा (Nasa) के ऑफिशियल यू-टूयब चैनल पर देख सकते हैं।
जानिए क्या होता है सूर्य ग्रहण के दौरान
सूर्य ग्रहण के दौरान, सूरज की रोशनी चली जाती है और लगभग तुरंत ही परिदृश्य के एक छोटे से हिस्से पर फिर से दिखाई देने लगती है। एक झटके में, आयनोस्फियर का तापमान और घनत्व गिर जाता है, फिर बढ़ जाता है, जिससे आयनोस्फीयर में लहरें उठने लगती हैं।
सूर्यग्रहण को लेकर है यहां खास तैयारी
न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार, कनाडा के ओंटारियो प्रांत का नियाग्रा क्षेत्र सूर्य ग्रहण देखने के लिए आने वाले लोगों के स्वागत में लग गया है। इस दौरान यहां 10 लाख से अधिक पर्यटकों के आने की उम्मीद है। ओंटारियो प्रांत 1979 के बाद यह पहला सूर्य ग्रहण होग।
सूर्य ग्रहण देखने के लिए सबसे अच्छी जगह
सूर्यग्रहण देखने के लिए सबसे अच्छी जगह नियाग्रा फॉल्स को माना जाता है। हाल ही में में नेशनल ज्योग्राफिक चैनल ने ऐलान किया था कि सूर्य ग्रहण देखने की सबसे अच्छी जगह नियाग्रा फॉल्स है।
सूर्य ग्रहण को देखते समय बरतें ये सावधानियां
सूर्यग्रहण को देखते समय हमें कई सावधानियां बरतनी चाहिए। वैसे तो यह सूर्य ग्रहण भारत में नहीं दिखाई देगा। फिर भी जब सूर्य ग्रहण को देखने का मौका मिले तो कुछ खास बातों का विशेष ध्यान देना चाहिए।
सूर्य ग्रहण को नग्न आंखों से कभी न देखें। सूर्य ग्रहण को सीधे खुली आंखों से देखने पर आंखों को नुकसान पहुंच सकता है।
ग्रहण देखते समय विशेष रूप से बने चश्मों का ही प्रयोग करें।
पिनहोल प्रोजेक्टर से सूर्य ग्रहण देखना सुरक्षित होता है।