Barabanki News: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी से एक बहुत ही दुःखद खबर सामने आ आई है जहां रमज़ान के महीने में 5 मुस्लिम बच्चों की नदी में डूबने से मौत हो गई है। आस-पास के लोगों ने शोर मचाया तो मौजूद मल्लाह तत्काल नदी में कूद गए। उसके बाद दो बच्चों के शव को नदी से बरामद कर लिया गया, जबकि तीन की तलाश की जा रही है।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढे़ंः BJP के तारणहार हैं मोदी..सिर्फ अपने दम पर पार्टी को इतना वोट दिलाते हैं पीएम
टिकैतनगर (Tikaitnagar) कोतवाली क्षेत्र के चिर्रा गांव में गांव के रहने वाले 26 वर्षीय नूर आलम, 15 वर्षीय अहम रजा, 12 वर्षीय साद अहमद, 10 वर्षीय अमान और 12 वर्षीय हमजा आदि कुल पांच बच्चे घाघरा नदी में नहाने के लिए गए थे। बताया जा रहा है कि घाघरा नदी में नहाते समय पांचों बच्चे गहरे पानी में चले गए और एक के बाद एक सभी डूबने लगे। बच्चों को घाघरा नदी में डूबता देख आसपास मौजूद लोग शोर मचाए। जिसके बाद मौके पर मौजूद मल्लाह नदी में कूदे। जिसके बाद दो बच्चों के शव बरामद किए गए हैं। जबकि अन्य बच्चों की तलाश की जा रही है
यह मामला बाराबंकी (Barabanki) जिले में टिकैतनगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत चिर्रा गाव का है, जहां अहम रजा, हमजा, शाह फहद और अयान घाघरा नदी में नहाने गए थे। नहाते-नहाते यह चारों बच्चे गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। बच्चों की चीख-पुकार नदी के पास ही अपने खेतों की जुताई कर रहे नूर आलम तक पहुंची। उसने जब नदी का नजारा देखा तो उसके होश उड़ गए। आनन-फानन में वह बच्चों को बचाने के लिए अपने ट्रैक्टर को छोड़कर नदी में कूद गया, लेकिन बच्चों को बचाने में नूर आलम का भी संतुलन बिगड़ गया और वह भी नदी में डूब गया।
ये भी पढ़ेंः Kejriwal Arrest: 7 अप्रैल को सात से अधिक देशों में केजरीवाल के समर्थन में प्रदर्शन
इस पूरे मामले की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची है और जांच की है। फिलहाल दो बच्चों के शवों को पानी से बाहर निकाला जा चुका है। लेकिन, अभी तक बाकी का पता नहीं चल पाया है। बताया जा रहा है कि डूबने वाले बच्चों में दो सगे भाई हैं और बाकी उनके ही रिश्तेदार हैं। फिलहाल मौके पर सभी स्थानीय अधिकारी पहुंचे हैं और बाकी बच्चों की तलाश की जा रही है।