Weather Update: IMD ने इन राज्यों के लिए भीषण गर्मी का अलर्ट जारी किया

TOP स्टोरी Trending उत्तरप्रदेश
Spread the love

Weather Update: देशभर में लोकसभा चुनाव की तैयारी चल रही है। इसी बीच मौसम विभाग ने भीषण गर्मी की आशंका जाहिर की है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक अप्रैल से जून के बीच इस बार 10 से 20 दिन लू के थपेड़े चल सकते हैं, जबकि इन तीन महीनों के दौरान लू के दिनों की संख्या 4 से 8 के बीच रहती है। आपको बता दें कि आईएमडी ने गर्मी के पूर्वानुमान को रिपोर्ट जारी की।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

ये भी पढ़ेंः नोएडा-ग्रेटर नोएडा के बीच नया एक्सप्रेसवे..सेक्टर 94 से ग्रेटर नोएडा के इन इलाक़ों की चाँदी

Pic Social Media

इसमें मौसम विभाग (IMD) ने बताया है कि अप्रैल से जून के दौरान देश के मध्य एवं पश्चिमी राज्यों में भयंकर गर्मी पड़ने के आसार है। इससे लू के दिनों की संख्या ज्यादा हो सकती है। इस दौरान पृथ्वी विज्ञान मंत्री किरण रिजिजू ने कहा कि पहले चरण के मतदान के बाद गर्मी का प्रकोप बढ़ सकता है।

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) को देखते हुए राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) पहले ही चुनाव में लगे लोगों के लिए एडवाइजरी जारी किया है। अब तक 200 से अधिक जिलों ने हीट एक्शन प्लान भी तैयार कर लिया है। दूसरे जिले भी इस दिशा में तेजी से काम कर रहे हैं। अगर मौसम विभाग की भविष्यवाणी सही हो जाती है तो ज्यादा गर्मी के कारण नेताओं की जनसभाओं में उमड़ने वाली भीड़ में कमी देखने को मिल सकती है।

मौसम विभाग के महानिदेशक डॉ. एम. महापात्र ने बताया कि अब तक पुराने आंकड़ों के मुताबिक, अप्रैल में आम तौर पर 1 से 3 दिन ही लू चलने की आशंका रहती है। लेकिन, इस बार अनुमान है कि 2 से 8 दिन लू चल सकती है। ऐसी स्थिति देश के लगभग सभी मैदानी इलाकों में आ सकती है। इसमें सबसे ज्यादा आशंका गुजरात, मध्य महाराष्ट्र, उत्तरी कर्नाटक, मध्य प्रदेश, उत्तरी छत्तीसगढ़, ओडिशा तथा आंध्र प्रदेश में है।

ये भी पढ़ेंः Noida: ज़ेवर एयरपोर्ट पर हर देश का मिलेगा स्वाद..ये कंपनी खोल रही है रेस्टोरेंट

अगले सप्ताह से बढ़ेगी गर्मी

मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक एक सप्ताह के बाद देश के ज्यादातर हिस्सों में तापमान में 2-3 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है। महापात्र ने आगे कहा कि पश्चिमी हिमालय क्षेत्र, पूर्वोत्तर राज्यों और उत्तरी ओडिशा के कुछ हिस्सों में अधिकतम तापमान के सामान्य या सामान्य से नीचे रहने के आसार है। वहीं अप्रैल में देश के ज्यादातर हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक रहने तथा मध्य दक्षिण भारत में इसकी ज्यादा आसार है। महापात्र ने कहा कि अप्रैल में पश्चिमी हिमालय क्षेत्र और पूर्वोत्तर राज्यों के कुछ हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य या सामान्य से नीचे रहने का अनुमान है।।

गेहूं उत्पादक राज्यों में लू नहीं बढ़ाएगी परेशानी

आईएमडी ने यह भी बताया है कि मध्य प्रदेश को छोड़कर गेहूं उत्पादक राज्यों में सात अप्रैल तक लू की कोई चेतावनी नहीं है। महापात्र के मुताबिक मध्य प्रदेश में इस समय तापमान 37-40 डिग्री सेल्सियस के आसपास है और अगले हफ्ते इसके 42 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है। मध्य प्रदेश में गेहूं की कटाई का 90 फीसदी काम पूरा हो चुका है, इसलिए कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।

उन्होंने कहा कि अगर तापमान 35 डिग्री सेल्सियस से ऊपर जाता है, तो भी पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में कोई प्रभाव देखने को नहीं मिलेगा। दरअसल, देश में 2022 में लू के शुरुआती असर ने भारत में गेहूं उत्पादन को प्रभावित किया, जिससे दुनिया के दूसरे सबसे बड़े गेहूं उत्पादक देश को निर्यात पर प्रतिबंध लगाना पड़ा था।

दक्षिण बंगाल में लू चलने की संभावना

मौसम विभाग ने बताया है कि पश्चिम बंगाल के दक्षिणी जिलों में पांच अप्रैल तक लू चलने की संभावना है। इसमें पुरुलिया, बांकुरा, पश्चिम बर्धमान, पश्चिम मिदनापुर और झाड़ग्राम जिलों में 3-5 अप्रैल तक हीटवेव की स्थिति रहने की उम्मीद है।