IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें मैच ने मयंक यादव (Mayank Yadav) नाम के तूफान ने पंजाब किंग्स (Punjab Kings) को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया और अपनी टीम की झोली ने पहली जीत दिला दी। इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स की जीत के हीरो 21 साल के मयंक यादव रहे। मयंक यादव ने अपने डेब्यू मैच (Debut Match) में ही अपनी रफ्तार से सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। उन्होंने 155.8 की रफ्तार से गेंद फेंककर आईपीएल 2024 की सबसे तेज गेंद डाली।
ये भी पढ़ेः IPL 2024: पंजाब के खिलाफ पहली जीत की तलाश में लखनऊ, दोनों टीम की ऐसी होगी प्लेइंग-11
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
लखनऊ सुपर जाएंट्स (Lucknow Super Giants) के अनकैप्ड भारतीय तेज गेंदबाज मयंक यादव (Mayank Yadav) ने अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में शनिवार की रात आईपीएल 2024 के मुकाबले में अपनी रफ्तार से सभी को चौंका दिया। मयंक ने अपने डेब्यू मैच में जलवा बिखेरा और लखनऊ को सीजन की पहली जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। मयंक को इस मैच से पहले कोई नहीं जानता था, लेकिन अपने दमदार प्रदर्शन से उन्होंने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया।
लखनऊ के तेज गेंदबाज मयंक यादव ने IPL में अपने डेब्यू मैच में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 4 ओवर में 27 रन देकर 3 विकेट लिए और प्लेयर ऑफ द मैच भी बने। डेब्यू मैच में तूफानी गेंदबाजी करने वाले मयंक काफी सुर्खियों में बने हुए हैं। करियर की पहली गेंद उन्होंने 147.1kph की रफ्तार से डाली। इसके बाद उन्होंने 4 ओवर के स्पेल में 9 गेंदें 150 किमी प्रति घंटे से उससे तेज फेंकी। चौंकाने वाली बात ये थी कि उनकी सबसे धीमी गेंद 141 किमी प्रति घंटे की थी।
मयंक यादव (Mayank Yadav) का जन्म 17 जून 2002 को दिल्ली में हुआ। मयंक दिल्ली के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। उनके घरेलू करियर की बात कि जाए तो उन्होंने अभी तक एक फर्स्ट क्लास मैच, 17 लिस्ट-ए और 10 टी-20 मैच खेले हैं। लिस्ट ए के 17 मैचों में मयंक 34 विकेट ले चुके हैं जबकि 10 टी20 मैचों में वह 12 विकेट हासिल किए हैं।
मयंक ने पंजाब किंग्स के खिलाफ आईपीएल 2024 की सबसे तेज गेंद फेंकी। उन्होंने 12वें ओवर की पहली गेंद 155.8 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से फेंकी। इससे पहले नांद्रे बर्गर ने 153 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी थी। अब मयंक ने उन्हें पीछे छोड़ दिया है।
लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) ने मयंक यादव को आईपीएल 2022 के ऑक्शन के दौरान अपनी टीम में शामिल किया था। मयंक यादव ऑक्शन में 20 लाख रुपये की बेस प्राइस के साथ उतरे थे और लखनऊ सुपर जायंट्स ने उन्हें बेस प्राइस पर ही खरीद लिया था। इसके बाद वह आईपीएल 2023 से चोट के चलते बाहर हो गए थे। पंजाब के खिलाफ अपनी रफ्तार का लोहा मनवाने वाले मयंक को मैच के दौरान कमेंट्री कर रहे कमेंटेटर्स ने राजधानी एक्सप्रेस का उपनाम दिया। दिल्ली देश की राजधानी है और मयंक दिल्ली के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं इसी से जोड़कर उनका निकनेम राजधानी एक्सप्रेस रखा गया।
गौरतलब है कि लखनऊ ने पंजाब के खिलाफ पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 199 रन बनाए थे। 200 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम को कप्तान शिखर धवन 70 रन ने जॉनी बेयरस्टो 42 रन के साथ पहले विकेट के लिए 102 रनों की पार्टनरशिप कर टीम को मजबूत शुरुआत दी। लेकिन इसके बाद मयंक यादव नाम के एक्सप्रेस ने 3 विकेट लेकर पंजाब की कमर तोड़ दी। जिसके बाद लखनऊ ने मैच 21 रनों से जीत लिया।