Noida News: नोएडा-ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के लोगों के लिए अच्छी और बड़ी खबर आ गई है। आपको बता दें कि जिले में लोगों के लिए लगवाए गए 32 हजार सीसीटीवी कैमरों (CCTV Camera) से निगरानी का अधिकार पुलिस को दे दिया गया है। इन सीसीटीवी कैमरों (CCTV Camera) की सहायता से चप्पे-चप्पे पर निगरानी की जा सकेगी। ये कैमरे जिले के अधिकांश स्थानों पर 24 घंटे नजर रखने में मददगार साबित होंगे।
ये भी पढ़ेंः 1 अप्रैल से टोल टैक्स में बड़ा बदलाव..सीधा आपकी जेब पर असर
अपर आयुक्त मुख्यालय बबलू कुमार ने कहा कि जिले में 32 हजार कैमरों से निगरानी का अधिकार पुलिस को मिल गया है। इन कैमरों को लगाने में पुलिस या सरकार का कोई राशि खर्च नहीं हुई। इनको लगवाने के लिए पुलिस अधिकारियों ने उन लोगो से सहयोग लिया है, जिन्होंने अपने घर और प्रतिष्ठों पर कैमरे लगा रखे थे। इनमें से कुछ लोगों ने सिर्फ घर में ही कैमरे लगवा रखे थे, बाहर सड़क की ओर कैमरे नहीं लगवाए थे, उनसे बात कर सड़क की ओर कैमरे लगवाए गए। जिन लोगों ने सड़क की ओर कैमरे तो लगा रखे थे, लेकिन उनका एंगल सही नहीं था या फिर वहां पर कैमरे कम थे, जो पूरा क्षेत्र कवर नहीं कर पा रहे थे, वहां पर भी नए कैमरे लगवा दिए गए हैं।
ये भी पढ़ेंः ग़ाज़ियाबाद से दुहाई नमो भारत ट्रेन से सफ़र करने वालों के लिए बड़ी ख़ुशख़बरी
इससे इन लोगों को भी कम खर्च लगा, क्योकि उन्हें सिर्फ नए कैमरे ही लगवाने थे। बाकी सभी मशीनें पहले से ही लगी थीं। बाजारों में चौराहों पर भी कैमरों से निगरानी सुनिश्चित की गई। वर्तमान में कमिश्नरी पुलिस इन कैमरों से सभी प्रमुख स्थानों पर नजर बनाए हैं। इन कैमरों को आईटीएमएस से भी जोड़ा जा रहा है, जिससे केंद्रीय कंट्रोल रूम से भी पूरे क्षेत्र पर नजर रखी जा सके।
थानों में बन रहे हैं वीडियो रूम
अपर आयुक्त ने कहा कि इन कैमरों से निगरानी के लिए सीएसआर फंड के माध्यम से हर थाने में वीडियो रूम बनवाया जा रहा है। यहां पर बड़ी टीवी स्क्रीन लगवाई जा रही हैं। हर थाने में एक साथ 64 कैमरों से नजर रखी जाएगी और उन्हें लगातार बदला भी जाता रहेगा।