Greater Noida: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की महामुन मंत्रा सोसाइटी (Mahamun Mantra Society) से अच्छी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि महागुन मंत्रा एक का प्रतिनिधि मण्डल 2 मार्च को महागुन इंडिया के एमडी धीरज जैन (MD Dheeraj Jain) से उनके कार्यालय में मुलाकात कर रजिस्ट्री (Registry) कराने कि माँग की थी। उस वक्त निवासियों को महागुन कि ओर से लिखित आश्वासन दिया गया था कि 15 अप्रैल तक प्राधिकरण का बकाया जमा कर रजिस्ट्री कि प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इसके साथ यह भी निश्चित हुआ था कि 30 मार्च को निवासियों के प्रतिनिधि मण्डल के साथ बैठक कर पहले फेज में होने वाली रजिस्ट्री कि लिस्ट भी जारी कर दी जाएगी।
ये भी पढ़ेंः
पहले हुई लिखित बातचीत के मुताबिक महागुन मंत्रा एक का प्रतिनिधि मण्डल महागुन के एमडी धीरज जैन और प्रशासनिक अधिकारी अन्नु चौधरी से मिला। उन्होंने बताया कि अप्रैल के पहले हफ्ते में प्राधिकरण से सीसी प्राप्त हो जाएगी, उसके तुरन्त बाद रजिस्ट्री प्रक्रिया शुरू हो जायेगी। जिन लोगों कि रजिस्ट्री पहले चरण में होगी उनकी लिस्ट निवासियों के साथ सोमवार तक शेयर कर दी जाएगी।