Haryana-Punjab: हरियाणा से पंजाब आने-जाने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। किसानों के दिल्ली कूच को लेकर दिल्ली-पटियाला नेशनल हाईवे (Delhi-Patiala National Highway) पर दाता सिंह वाला बार्डर, उझाना और नरवाना में नहर के पास रास्ता ब्लाक (Route Block) किया गया था। इनमें से 2 जगह नरवाना नहर और उझाना में रास्ता प्रशासन द्वारा दोनों तरफ से खोल दिया गया है। जिससे वाहन चालकों (Drivers) को काफी राहत मिली है।
ये भी पढ़ेः पंजाब वालों सावधान! IMD ने बारिश की चेतावनी जारी कर दी है
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
किसानों के दिल्ली कूच को देखते हुए पिछले डेढ़ महीने से इस हाईवे को वन-वे (One-Way) किया हुआ था। ऐसे में यहां अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती थी, लेकिन अब हाइवे (Highway) पर से बैरिकेडिंग को पूरी तरह से हटा दिया गया है। इससे वाहन चालकों को काफी राहत पहुंचेगी। वहीं, दाता सिंह वाला बॉर्डर पर अभी भी बैरिकेडिंग बनी हुई है लेकिन बॉर्डर के नजदीक नहर और गांवों से होते हुए पंजाब की ओर यातायात बहाल कर दिया गया है। पंजाब रोडवेज (Punjab Roadways) ने भी बस सेवा फिर से शुरू कर दी है।
पंजाब की तरफ बस सेवा शुरू
जींद बस स्टैंड से खनौरी, पातड़ा, संगरूर, लुधियाना और पटियाला के लिए पिछले डेढ़ महीने से बंद पड़ी बस सेवा को फिर से शुरू कर दिया गया है। इससे बसों (Buses) में सफर करने वाले यात्रियों को भी राहत पहुंची है। वहीं, दाता सिंह वाला बॉर्डर पर बसों को नहर की पटरी से होते हुए या फिर गांव नेपेवाला, पदार्थ खेड़ा से होकर पंजाब की ओर संचालित किया जा रहा है।
दाता सिंह वाला बॉर्डर पर यथास्थिति
दिल्ली-पटियाला नेशनल हाईवे (Delhi-Patiala National Highway) पर स्थित दाता सिंह वाला बॉर्डर पर यथास्थिति बनी हुई है। पंजाब की तरफ किसानों ने हाइवे पर ट्रैक्टर-ट्रालियों के साथ पक्का मोर्चा लगाया हुआ है तो वहीं दूसरी साइड हरियाणा पुलिस के साथ CRPF और RAF के जवान डेरा डाले हुए हैं। यहां पर कई लेयर की बैरिकेडिंग की गई है। सीमेंट के बड़े पत्थर और कंटेनरों में मिट्टी भरकर हाइवे को पूरी तरह से ब्लॉक किया हुआ है।
नरवाना एसडीएम अनिल दून (Anil Doon) ने बताया कि किसानों का मामला थोड़ा शांत होने के बाद अब नरवाना और उझाना में हाईवे को पूरी तरह से खोल दिया गया है। वहीं, खनौरी-दाता सिंह वाला बॉर्डर पर यथास्थिति बनी रहेगी।