NDTV 24X7 के मैनेजिंग एडिटर बने निकुंज गर्ग

Trending TV
Spread the love

एनडीटीवी’ (NDTV) से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। वरिष्ठ टीवी पत्रकार निकुंज गर्ग को NDTV 24X7 की कमान दी गई है। निकुंज गर्ग बतौर मैनेजिंग एडिटर चैनल से जुड़े हैं। है। निकुंज ने अपना कामकाज भी सँभाल लिया है। ‘NDTV 24/7’ की टीमें उन्हें रिपोर्ट करेगी। वहीं एनडीटीवी इंडिया की ज़िम्मेदारी सीनियर मैनेजिंग एडिटर संतोष कुमार के हाथ में है। संतोष कुमार हिंदी के सारे क्लस्टर को लीड कर रहे हैं।

ये भी पढ़ेः Women Led Handmade Products के बिजनेस में शामिल हुई INHANSS
इसके साथ ही ग्रुप एग्जिक्यूटिव एडिटर (डिफेंस और इंटरनेशनल अफेयर्स) और सीनियर एंकर विष्णु सोम पहले की तरह संजय पुगलिया व सेंथिल सी के साथ काम करना जारी रखेंगे।

गौरतलब है कि निकुंज गर्ग इससे पहले ‘टाइम्स नेटवर्क’ (Times Network) से जुड़े हुए थे। वह इस नेटवर्क के अंग्रेजी न्यूज चैनल ‘मिरर नाउ’ (Mirror Now) में एडिटर-इन-चीफ और ‘टाइम्स नाउ’ (Times Now) में मैनेजिंग एडिटर के पद पर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे।

निकुंज गर्ग ‘टाइम्स नेटवर्क’ के साथ एक दशक से ज्यादा समय से जुड़े हुए थे। उन्हें अक्टूबर 2021 में ‘मिरर नाउ’ के एडिटर पद की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। राष्ट्रीय राजनीतिक और अंतर्राष्ट्रीय हाई-प्रोफाइल स्टोरीज को कवर करने के साथ-साथ वह अपनी खोजपरक व ब्रेकिंग स्टोरीज के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने ‘स्टार’ और ‘जी नेटवर्क’ के साथ भी काम किया है।

पढ़ाई-लिखाई की बात करें तो निकुंज गर्ग ने ‘जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय’ (JNU) से अंग्रेजी में मास्टर्स की डिग्री ली है। इसके अलावा उन्होंने ‘YMCA’ से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा भी किया है।