IPL 2024: पहले मैच में धोनी ब्रिगेड ने विराट सेना को धोया..CSK ने बना डाले कई रिकॉर्ड

IPL 2024 क्रिकेट WC खेल
Spread the love

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन के पहले ही मैच में पिछली बार की विजेता रही चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 6 विकेट से मात देकर बेहतरीन आगाज किया है। चेन्नई की टीम बेंगलुरु से आखिरी बार अपने घर पर 2008 में हारी थी।
ये भी पढ़ेः IPL का आज से आगाज..धोनी के धुरंधरों के सामने विराट की सेना

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी बेंगलुरु टीम (Bengaluru Team) को कप्तान डुप्लेसिस 35 रन और विराट कोहली 21 रन ठीक ठाक शुरुआत दी लेकिन इसके बाद एक के बाद एक विकेट गिरने शुरू हो गए और टीम का स्कोर 78 रन पर 5 विकेट हो गया। जिसमें रजत पाटीदार और मैक्सवेल बिना कोई रन बनाए आउट हो गए तो वहीं कैमरन ग्रीन भी पहले मैच में केवल 18 रन ही बना सके।

78 रन 5 विकेट गिरने के बाद अनुज रावत (Anuj Rawat) ने 25 गेंदों पर 48 रन और दिनेश कार्तिक ने 26 गेंदों पर 38 रन की पारी खेल टीम का स्कोर 173 तक पहुंचाया। सीएसके के तरफ से बांग्लादेश के मुस्ताफिजुर रहमान ने शानदार गेंदबाजी करते हुए बेंगलुरु को कई झटके दिए और कुल 4 विकेट लिए तो एक सफलता दीपक चाहर को मिली।

Pic Social Media

174 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई की टीम का भी स्कोर एक समय 110 पर 4 विकेट हो गया था लेकिन इसके बाद शिवम दुबे 34 रन और जड़ेजा 25 रन ने टीम को आसानी से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। इन दोनों के अलावा आईपीएल का अपना पहला मैच खेल रहे है रचिन रविन्द्र ने केवल 15 गेंदों में 37 रन बनाकर टीम को मजबूत शुरुआत दी थी। इसके अलावा अजिंक्य रहाणे ने भी तेज गति से 27 रन और डेरिल मिशेल ने 22 रन बनाए।

Pic Social Media

आईपीएल के इतिहास में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की ये बेंगलुरु पर 21वीं जीत है। दोनों टीमों के बीच अभी तक 32 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से सीएसके ने 21 और आरसीबी ने 10 मैच जीते हैं। वहीं 1 एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकला है। आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स तीसरी ऐसी टीम बन गई है, जिसने विरोधी टीम के खिलाफ 20 से ज्यादा मुकाबले जीते हों। सीएसके से पहले मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 23 मुकाबले जीते हैं। वहीं केकेआर की टीम ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 21 आईपीएल मुकाबले जीते हैं।

Pic Social Media

यहीं नहीं महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) 42 साल और 259 दिन की उम्र में IPL का मुकाबला खेलने के लिए उतरे। वह अब IPL खेलने वाले दूसरे सबसे उम्रदराज भारतीय बने हैं। इस मामले में वह पूर्व लेग स्पिनर प्रवीण तांबे (44 साल 219 दिन) से पीछे हैं, जिन्होंने 2016 में अपना आखिरी IPL मैच खेला था। कुल मिलाकर इस सूची में पहले पायदान पर ऑस्ट्रेलिया के ब्रैड हॉग (45 साल 92 दिन) हैं। उन्होंने भी 2016 में आखिरी मैच खेला था।

Pic Social Media