IPL 2024: 22 मार्च से इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत हो रही है। जिसके लिए सभी टीमों ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है और कल रात 8 बजे से चेन्नई और बेंगलुरु के इस महाकुंभ का पहला मुकाबला भी खेला जाएगा।
ये भी पढ़ेः रोहित को लेकर हार्दिक ने जीता फैन्स का दिल, कप्तान बनते ही कह दी बड़ी बात
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
आईपीएल के 17वें सीजन के शुरू होने से पहले ही आरसीबी खेमे में तब खुशी की लहर दौड़ गई जब टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली टीम के साथ जुड़े। विराट पिछले 2 महीने से इंटरनेशनल टीम से दूर थे और उनके आईपीएल खेलने पर भी सस्पेंस बरकरार था। लेकिन अब विराट को अपनी टीम के साथ देख कोहली के प्रशंसक काफी खुश है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने खुद इसका वीडियो जारी किया है। विराट इसमें आरसीबी के जिम एरिया में नजर आ रहे थे।
विराट कोहली इस वीडियो में कहते हैं, ‘वापस आकर अच्छा लग रहा है। पहले तो क्रिकेट खेलना और फिर आईपीएल से शुरुआत। आईपीएल के लिए बैंगलोर आना हमेशा उत्साहजनक रहा है। उम्मीद है कि फैंस भी उत्साहित होंगे।
विराट कोहली ने आखिरी मैच 17 जनवरी को खेला था। इसके बाद उन्होंने बीसीसीआई से निजी कारणों से छुट्टी ले रखी थी। विराट कोहली ने यह छुट्टी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ रहने के लिए ली थी, जो फरवरी में ही दूसरी बार मां बनी है। विराट-अनुष्का ने बेटे का नाम अकाय रखा है।
आईपीएल के अगर विराट कोहली की बात करें तो उन्होंने ने अब तक 237 मैच में 37.25 की औसत और 130.02 की स्ट्राइक रेट के साथ कुल 7263 रन बनाए है। जिसमें 7 शतक और 50 अर्धशतक शामिल है। एक आईपीएल सीजन में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम ही दर्ज है, जिन्होंने साल 2016 के सीजन में शानदार प्रदर्शन करते हुए बल्ले से कुल 973 रन बना दिए थे। इस सीजन कोहली के बल्ले से 4 शतक और 7 अर्धशतकीय पारियां देखने को मिली थीं जो आज भी कायम है।
कोहली आईपीएल इतिहास में अभी तक एक मात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने अब तक के सभी सीजन एक ही फ्रेंचाइजी के लिए खेले हैं, जिसको तोड़ पाना किसी भी खिलाड़ी के नामुमकिन काम होने वाला है।