Delhi to Patna: होली पर बिहार जाने वालों के लिए बड़ी खबर है। आपको बता दें कि अक्सर त्योहारों के समय में यूपी-बिहार (UP-Bihar) जाने वाली फ्लाइट्स के किराये में काफी बढ़ोत्तरी देखने को मिलती है। इसका कारण है कि बिहार के बहुत सारे लोग राज्य से बाहर कमाने के लिए जाते हैं और त्योहारों में घर वापसी करते हैं। बिहार (Bihar) के लिए वैसे तो कई ट्रेनें चलती हैं लेकिन त्योहारों में भीड़ इतनी बढ़ जाती है कि ट्रेन इसे संभाल नहीं पाती। जिनके पास पैसा होता है वह फिर फ्लाइट (Flight) की मदद लेकर यात्रा करते हैं। लेकिन अब विमान कंपनियां भी बिहार जाने वालों की इस मजबूरी का फायदा उठाने लगी हैं।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेंः गाड़ी से दिल्ली बॉर्डर की तरफ़ आने-जाने वालों को बड़ी राहत
राजधानी दिल्ली से बिहार के पटना जाने वाली 23 मार्च की फ्लाइट (Flight) की टिकट 20,000 के पार चली गई है। आम दिनों में दिल्ली से पटना का किराया 4,000 रुपये के आसपास होता है। दिल्ली से पटना जाने वाली एयर इंडिया (Air India) की फ्लाइट का किराया 20,000 से ज्यादा है। यह फ्लाइट दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) से दोपहर 1.35 बजे उड़ान भरेगी। विस्तारा की सुबह 8.20 बजे की फ्लाइट की एक टिकट 21337 रुपये है। तो वहीं इंडिगो की फ्लाइट का किराया 19,183 रुपये है। आज के किराये की बात करें तो यह 12000 रुपये से लेकर 21000 रुपये तक पहुंचा हुआ है।
जानिए कितना है मुंबई से पटना का किराया
दिल्ली से पटना का किराया तो 20,000 पार कर गया है। बात करें मुंबई से पटना का किराया तो और 2 कदम आगे है। 22 मार्च को मुंबई से पटना जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट का किराया 29,985 रुपये है। इसी दिन इंडिगो (INDIGO) की एक फ्लाइट 21,459 रुपये और दूसरी फ्लाइट का किराया 23,349 रुपये है। बता दें कि किराये में यह बढ़ोतरी आज से ही देखी जा रही है।
ये भी पढ़ेंः Lok Sabha Election 2024: नोएडा-ग्रेटर नोएडा..वोटर्स के लिये अच्छी ख़बर
क्या है किराये में बढ़ोतरी होनी की वजह
त्योहारी या फिर लंबे वीकेंड के दौरान फ्लाइट्स के किराये में काफी बढ़ोत्तरी देखने को मिलती है। इसका सबसे बड़ा कारण है कि फ्लाइट्स में डायनेमिक फेयर लागू होता है। डायनेमिक फेयर में ट्रेवल की डेट जैसे-जैसे पास आती है वैसे-वैसे किराया बढ़ता चला जाता है। अगर आप मार्च के लिए टिकट 4 महीने पहले बुक करेंगे तो आपको टिकट सस्ती मिलेगी। लेकिन छुट्टियों के सीजन के जितना नजदीक आकर आप टिकट खरीदेंगे उतना प्राइस ज्यादा मिलेगी।