Punjab Weather News: पंजाब में बनते बिगड़ते मौसम को लेकर आईएमडी (IMD) ने बड़ी जानकारी दी है। पंजाब में मौसम ने अपना रुख बदला है, जिसके चलते दिन के समय में गर्मी (Summer) का अनुभव लोगों को हो रहा है। इस बदलाव से जहां एक ओर दिन भर में धूप (Sunlight) की तपिश महसूस की जा रही है, वहीं दूसरी ओर रात और सुबह के समय में अभी भी ठंडी हवाओं का अहसास होता है। यह मौसमी बदलाव न केवल पंजाब (Punjab) और हरियाणा (Haryana) सहित उत्तर पश्चिमी भारत के कई हिस्सों में देखने को मिल रहा है।
ये भी पढ़ेः Mohali: गुरुद्वारा श्री अंब साहिब पहुंचे CM मान..जनता से पंजाब में विकास को लेकर वोट देने की अपील की
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक आने वाले हफ्ते में पंजाब और हरियाणा (Punjab and Haryana) में दिन के समय का तापमान 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है। इस वृद्धि के साथ ही गर्मी का प्रकोप और भी ज्यादा महसूस किया जा सकेगा। हिमाचल प्रदेश, पंजाब और उत्तर-पूर्व के कुछ हिस्सों को छोड़कर देश के बाकी हिस्सों में भी अगले 4-5 दिनों में तापमान में धीरे-धीरे 2 से 4 डिग्री की वृद्धि होने की संभावना है।
बारिश के साथ तूफान आने की भी संभावना
आईएमडी (IMD) ने यह भी जताया है कि देश के विभिन्न राज्यों में बारिश (Rain) की संभावना है। विशेषकर पश्चिम बंगाल और तेलंगाना में अगले 2-4 दिनों में बारिश के साथ तूफान (Storm) आने की भी संभावना है। यह मौसमी घटनाएं न केवल कृषि और दैनिक जीवन पर अपना प्रभाव डालेंगी।