Siddhu Moosewala News: दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) के निधन के बाद उनके माता-पिता ने एक बच्चे का स्वागत किया है। 58 साल की चरण कौर ने एक बेटे को जन्म दिया है। सिद्धू मूसेवाला की मां ने बठिंडा के एक हॉस्पिटल में बच्चे को जन्म दिया है। वह अस्पताल से फोटोज भी वायरल हुई हैं, इस तस्वीर में बठिंडा के जिंदल अस्पताल (Jindal Hospital) में बच्चे के साथ सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह (Balkaur Singh) नजर आ रहे हैं।
सिद्धू मूसेवाला के घर गूंजी किलकारी
पंजाब पॉप स्टार सिद्धू मूसेवाला (Siddhu Moosewala) की मां चरण कौर 58 की उम्र में दूसरी बार प्रेगनेंट हुई थीं। चरण कौर की प्रेगनेंसी की खबरें सोशल मीडिया में तेजी से वायरल भी हुई थीं। वहीं, अब उनके हॉस्पिटल में बच्चे को जन्म देने की खबर सामने आई है।
IVF तकनीक के जरिए किया गया प्रेगनेंसी प्लान
पहले ये खबरें वायरल हो रही थीं कि Siddhu Moosewala की मां जुड़वा बच्चों की मां बन सकती हैं। वहीं, बीते दिनों में ये खबर आई थी कि IVF की मदद से उम्र के इस पड़ाव में उन्होंने बच्चे को जन्म देने के बारे में सोचा है।
कौन थे सिद्धू मूसेवाला?
पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) उर्फ शुभदीप सिंह बहुत ही कम वक्त में लोकप्रियता के शिखर पर पहुंच गए थे। उन्होंने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की थी, लेकिन पंजाबी गायकी ने उन्हें पूरे पंजाब और पंजाबी गाने सुनने वालों के दिलों तक पहुंचा दिया। उनसे अनेकों विवाद भी जुड़े, कई आपराधिक मुकदमें भी दर्ज हुए लेकिन उनकी लोकप्रियता कम नहीं हुई। इसी को को देखते हुए ही पिछले पंजाब चुनावों में कांग्रेस ने उनपर चुनावी दांव भी लगाया था।
2 साल पहले हुई थी सिद्धू मूसेवाला की हत्या
पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसवाला (Sidhu Moosewala) का 29 मई 2022 को बेरहमी से मर्डर कर दिया गया था। सिंगर को दिनदहाड़े गोली से भून दिया था। मौके पर ही सिद्धू की मौत हो गई थी। पोस्टमार्टम में सिद्धू की बॉडी पर गोलियों के 24 निशान मिले थे। सिंगर की मौत के पीछे गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बरार गैंग का हाथ था। सिद्धू मूसेवाल पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री से सबसे ज्यादा चाहने वाले आर्टिस्ट थे। सिंगर की मौत से उनके परिवार वालों के साथ ही फैंस को भी गहरा सदमा लगा था।