Noida News: नोएडा प्राधिकरण से बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) डा. लोकेश एम. (Dr. Lokesh M.) ने बड़ा फैसला लिया है। CEO डा. लोकेश एम. के निर्देश पर प्राधिकरण में कई अफसरों और कर्मचारी का तबादला हो गया है। इनमें से सिविल के आधा दर्जन से अधिक वरिष्ठ प्रबंधकों को एक-दूसरे एरिया में भेज दिया गया है। इसके साथ ही जनस्वास्थ्य और बिजली विभाग (Electricity Department) के अधिकारियों का भी कामकाज बदल दिए गए हैं। कुछ अधिकारियों को अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है। बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में लंबे अरसे से एक सीट पर जमे अधिकारियों का भी फेरबदल किया जाएगा।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेंः जानिए अचानक क्यों चर्चा में आईं ग्रेटर नोएडा की CEO मेधा रूपम?
इन अधिकारियों का हुआ तबादला
नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों के मुताबिक जनस्वास्थ्य विभाग (Department of Public Health) में परियोजना अभियंता प्रदीप कुमार को बिजली विभाग के प्रथम खंड का वरिष्ठ प्रबंधक की जिम्मेदारी दी गई है। बिजली विभाग के प्रथम खंड में कार्यरत वरिष्ठ प्रबंधक रविंद्र कुमार को बिजली विभाग के खंड-3 का वरिष्ठ प्रबंधक बना दिया गया है। बिजली विभाग के खंड-3 के वरिष्ठ प्रबंधक गौरव बंसल को जनस्वास्थ्य विभाग में खंड प्रथम के परियोजना अभियंता की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
ये भी पढ़ेंः Noida-ग्रेटर नोएडा के छात्रों के छात्रों के लिए खुशखबरी..खाते में 20 मार्च तक आएंगे 5 हजार रुपये
सिविल में हुआ बड़ा बदलाव
प्राधिकरण के अधिकारियों ने आगे बताया कि वर्क सर्किल-9 की जिम्मेदारी सतेंद्र गिरि को दी गई है। इनके पास वर्क सर्किल-3 का भी जिम्मेदारी रहेगी। वर्क सर्किल-9 के वरिष्ठ प्रबंधक (Senior Manager) विश्वास त्यागी को यहां से हटाकर सिर्फ विज्ञापन विभाग तक सीमित कर दिया गया है। वर्क सर्किल-6 के वरिष्ठ प्रबंधक प्रवीण सलोनिया को यहां से हटाकर वर्क सर्किल-10 की जिम्मेदारी दे दी गई है। वर्क सर्किल-10 में कार्यरत केवी सिंह को वर्क सर्किल-6 की जिम्मेदारी दी गई है।
अधिकारियों के मुताबिक वर्क सर्किल-8 के वरिष्ठ प्रबंधक (Senior Manager) कपिल देव सिंह को हटा दिया गया है। वे अब सिर्फ जलखंड-3 के ही प्रभारी रहेंगे। वर्क सर्किल-7 के प्रबंधक अनिल कुमार को वर्क सर्किल-8 में वरिष्ठ प्रबंधक (Senior Manager) की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस वर्क सर्किल एरिया में भंगेल एलिवेटेड रोड का भी काम चल रहा है। इसके लिए खासतौर से राजीव कुमार को प्रबंधक के रूप में तैनात किया गया है।