UP Aanganwadi Bharti: उत्तर प्रदेश ( Uttar Pradesh) में आंगनबाड़ी कर्मियों की बंपर भर्तियां निकली हैं। ये वेकेंसी उत्तर प्रदेश बाल विकास परियोजना के अंतर्गत लखनऊ में निकाली गई है। यहां कुल 531 रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इन सभी पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन भी करना होगा, लेकिन जब भी कोई विज्ञापन जारी किया जाएगा तो उसके 21 दिनों के भीतर ही कैंडिडेट को उत्तर प्रदेश बाल विकास परियोजना की ऑफिशियल वेबसाइट upanganwadibharti.in पर जाकर ईजीली अप्लाई कर सकते हैं।
जानिए कि कौन कौन कर सकता है अप्लाई
इन पदों पर आवेदन के लिए कैंडिडेट्स को 12 पास होना आवश्यक है। इन पदों पर 18 से 35 वर्ष तक की सभी महिलाएं ही अप्लाई कर सकती हैं। इन पदों पर चयन मेरिट के आधार पर ही किया जाएगा। वहीं, इसके लिए तकरीबन पांच सदस्यीय जिला चयन समिति का गठन किया गया है। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की भर्तियों में बीपीएल विधवा महिला, बीपीएल तलाकशुदा को वरीयता मिलेगी। इस श्रेणी के कैंडीडेट के नहीं मिलने पर दूसरी अन्य महिलाओं को ही अवसर दिया जाएगा।
जानिए की कहां कितनी भर्तियां हैं
उत्तर प्रदेश बाल विकास परियोजना के तहत आलामनगर में 53, अलीगंज में 40, चिनहट में 49, मलिहाबाद में 36, सरोजनीनगर में 82, मोहनलालगंज में 51 पदों पर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की भर्तियां होनी है।