Delhi News: दिल्ली में एक बार फिर से बहुत बड़ा विवाद होते होते रह गया जब शुक्रवार को सड़क पर नमाज करते लोगों को पुलिस वाले के द्वारा पैर से मारे जाने का वीडियो वायरल (Video Viral) होने लगा।
ये भी पढ़ेः दिल्ली से गुरुग्राम हवा में दौड़ेगी आपकी गाड़ी..खुलने जा रहा है ये एक्सप्रेसवे
यह घटना 8 मार्च की है जब राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) के इंद्रलोक इलाके का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक पुलिसकर्मी सड़क किनारे नमाज अदा कर रहे व्यक्ति को हटाने के लिए उसके साथ अपमानजनक व्यवहार करता है। यह पुलिसकर्मी उसे लात मारता हुआ नजर आ रहा है।
दिल्ली के इंद्रलोक इलाके (Inderlok Area) की इस घटना का 33 सेकंड का चौंकाने वाले वीडियो सामने आया है। इसमें पुलिस चौकी का प्रभारी अधिकारी पड़ोस में एक मस्जिद के पास नमाज पढ़ रहे कुछ लोगों को तितर-बितर करने की कोशिश करते हुए दिखाई दे रहा है। ऐसा प्रतीत होता है कि वह अचानक क्रोध में आकर दो लोगों को पीछे से लात मारता है। यहां तक कि वह अपनी गर्दन पर भी वार करता दिखता है।
पुलिसकर्मी (Policeman) का लात से मारने का वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वैसे ही नमाज अदा कर रहे लोगों ने थाने का घेराव कर लिया और धरना देना शुरू कर दिया। घटना के बाद पुलिसकर्मी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।
इस मामले की गंभीरता को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने वीडियो में दिख रहे पुलिसकर्मी पर कार्रवाई की है। डीसीपी मनोज मीणा (DCP Manoj Meena) ने कहा कि उस पुलिसकर्मी को के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए उसे सस्पेंड कर दिया गया है। डीसीपी मनोज मीणा ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।