दिल्ली से गुरुग्राम हवा में दौड़ेगी आपकी गाड़ी..खुलने जा रहा है ये एक्सप्रेसवे

Trending दिल्ली दिल्ली NCR हरियाणा
Spread the love

Delhi to Gurugram: दिल्‍ली से गुरुग्राम आने-जाने वालों के लिए अच्‍छी खबर है। दिल्ली से गुरुग्राम (Delhi to Gurugram) आपकी गाड़ी हवा में दौड़ेगी। क्योंकि अब ये एक्सप्रेसवे खुलने जा रहा है। दिल्‍ली से गुरुग्राम आने-जाने वालों को रोजाना ही ट्रैफिक जाम (Traffic Jam) की मुसीबत से जूझना पड़ता है। कई बार तो यह घंटों की समस्‍या बन जाती है। लेकिन अगले सप्‍ताह से इस मुसीबत का खत्‍म हो जाएगी। देश का सबसे छोटा लेकिन अनोखा एक्‍सप्रेसवे (Expressway) अब तैयार हो चुका है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः ग़ाज़ियाबाद के साहिबाबाद से मोदीनगर..Namo Bharat के स्टेशन और किराया देख लीजिए

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

दिल्‍ली से गुरुग्राम (Delhi to Gurugram) आने-जाने वालों के लिए अच्‍छी खबर है। अगले सप्‍ताह से न तो जाम मिलेगा और न ही ऑफिस जाने में देरी होगी। दिल्‍ली से गुरुग्राम तक पूरा सफर हवा में तय होगा, क्‍योंकि देश का सबसे छोटा और अपनी तरह का पहला अर्बन एक्‍सप्रेसवे बनकर तैयार हो चुका है। पीएम नरेंद्र मोदी सोमवार यानी 11 मार्च को इस एक्‍सप्रेसवे का उद्घाटन करेंगे।

घंटेभर का रास्‍ता 20 मिनट में तय हो जाएगा

हरियाणा के मुख्‍यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (CM Manohar Lal Khattar) ने भी पिछले सप्‍ताह ऐलान कर दिया था कि द्वारका-गुरुग्राम एक्‍सप्रेसवे (Dwarka Expressway) बनकर तैयार हो चुका है। पीएम मोदी 11 मार्च को इसका उद्घाटन करेंगे। इस एक्‍सप्रेसवे को दिल्‍ली और गुरुग्राम वालों के लिए लाइफलाइन माना जा रहा है। सोमवार से इसे आम आदमी के लिए खोल दिया जाएगा। इसके तैयार होने से दिल्‍ली-गुरुग्राम के बीच अभी लगने वाला घंटेभर का रास्‍ता 20 मिनट में तय हो जाएगा।

इस एक्सप्रेसवे का 99 प्रतिशत काम पूरा हो चुका

पीएम मोदी 11 मार्च यानी सोमवार को गुरुग्राम सेक्‍शन का उद्घाटन करेंगे, जिसका 99 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। हालांकि, इसे अभी तक नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) से क्‍लीयरेंस नहीं मिला है, लेकिन यह सारा काम इसी सप्‍ताह पूरा हो जाएगा। इस एक्‍सप्रेसवे के दिल्‍ली वाली हिस्‍से पर भी 90 प्रतिशत से ज्‍यादा काम पूरा हो चुका है। यानी यह एक्‍सप्रेसवे अब आम जनता की सेवा के लिए तैयार हो चुका है।

Pic Social Media

कहां से कहां तक जाता है एक्‍सप्रेसवे?

यह एक्‍सप्रेसवे दिल्‍ली के द्वारका को गुरुग्राम (Gurugram to Dwarka) के खेड़की धौला से जोड़ता है। एक्‍सप्रेसवे की कुल लंबाई 18.9 किलोमीटर है, जिसमें से 10.1 किलोमीटर हिस्‍सा दिल्‍ली में और शेष हरियाणा में पड़ता है। इसके निर्माण पर कुल 9 हजार करोड़ रुपये का खर्चा आया है। एक्‍सप्रेसवे के 10.1 किलोमीटर वाले हिस्‍से पर अभी कुछ-कुछ निर्माण चल रहा है।

ये एक्‍सप्रेसवे 4 चरणों में हुआ तैयार

द्वारका एक्‍सप्रेसवे (Dwarka Expressway) को कुल 4 चरणों में तैयार किया गया है। पहला सेक्‍शन महिपालपुर से बिजवासन तक बना है, जो 5.9 किलोमीटर लंबा है। इसके बाद बिजवासन रेलवे ओवरब्रिज से दिल्‍ली-हरियाणा बॉर्डर तक बनाया गया, जो 4.2 किलोमीटर का है। फिर दिल्‍ली-हरियाणा बॉर्डर से बसाई आरओबी तक 10.2 किलोमीटर का हिस्‍सा बनाया गया है। आखिर में बसाई से खेड़की धौला इंटरचेंज तक 8.7 किलोमीटर का हिस्‍सा तैयार किया गया।

9 किलोमीटर का हवाई रास्‍ता

द्वारका एक्‍सप्रेसवे (Dwarka Expressway) कई मायनों में काफी खास है। कुल 8 लेन के इस एक्‍सप्रेसवे पर गाड़ियां या तो हवा में चलेंगी या फिर जमीन के अंदर। इसकी चौड़ाई 34 मीटर है, जो सिंगल पिलर पर खड़ा है। हवा में तय होने वाले रास्‍ते की कुल लंबाई करीब 9 किलोमीटर है। एक्‍सप्रेसवे पर एंट्री पूरी तरह कंट्रोल में होगी और इसका इस्‍तेमाल सिर्फ तय किए गए एंट्री प्‍वाइंट से ही किया जा सकेगा।