Petrol Diesel Prices: देशभर में एक बार फिर से पेट्रोल-डीजल के दामों में बड़ा बदलाव हुआ है। आपको बता दें कि यूपी (UP) से लेकर बिहार तक पेट्रोल डीजल के दामों (Petrol Diesel Prices) में गिरावट आई है। ग्लोबल मार्केट में तेल और गैस की कीमतों में कमी का असर घरेलू खुदरा बाजार पर भी दिखने लगा है। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में गुरुवार सुबह सीएनजी (CNG) के दामों में कमी देखने को मिली, जबकि पेट्रोल-डीजल की कीमतों में भी कमी आई है। आज यूपी के कई शहरों समेत बिहार में भी तेल के दाम कम हो गए हैं। इस बीच ग्लोबल मार्केट (Global Market) में क्रूड का भाव फिर 83 डॉलर से नीचे आ गया है।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेंः नोएडा में एक और मेट्रो लाइन पर योगी सरकार ने लगाई मुहर..ये होगा रूट
सरकारी तेल कंपनियों के मुताबिक नोएडा (Noida) में आज पेट्रोल 28 पैसे सस्ता होकर 96.64 रुपये लीटर हो गया है। यहां डीजल भी 26 पैसे कमी के साथ 89.82 रुपये लीटर बिक रहा है। बात करें गाजियाबाद की तो यहां पेट्रोल 32 पैसे महंगा होकर 96.58 रुपये लीटर तो डीजल 30 पैसे चढ़कर 89.75 रुपये लीटर हो गया है। बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल के दाम की बात करें तो यहां 29 पैसे सस्ता हुआ और 107.30 रुपये लीटर बिक रहा है, जबकि डीजल 27 पैसे की गिरावट के साथ 94.09 रुपये लीटर बिक रहा है।
कच्चे तेल की कीमतो में आई कमी
इधर, ग्लोबल मार्केट में क्रूड ऑयल की कीमतों में आज कमी दिख रही है। ब्रेंट क्रूड का भाव टूटकर 82.96 डॉलर प्रति बैरल हो गया है। डब्ल्यूटीआई का रेट भी आज गिरकर 79.14 डॉलर प्रति बैरल के भाव पहुंच गया है।
जानिए कहां कितने में बिक रहा है पेट्रोल-डीजल
दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।
मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।
चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।
कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।
इन शहरों में नए भाव जारी
नोएडा में पेट्रोल 96.64 रुपये और डीजल 89.82 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
गाजियाबाद में पेट्रोल 96.58 रुपये और डीजल 89.75 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
पटना में पेट्रोल 107.30 रुपये और डीजल 94.09 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
हर दिन जारी होते हैं नए रेट
आपको बता दें कि हर रोज सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह 6 बजे से ही नए रेट लागू हो जाते हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम मूल भाव से लगभग दोगुना हो जाता है। यही कारण है कि पेट्रोल-डीजल के दाम इतने अधिक दिखाई देते हैं।