IPL-2024: 22 मार्च से शुरू हो रही आईपीएल से पहले सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की टीम को नया कप्तान मिल गया है। हैदराबाद ने अपनी टीम के कप्तान के तौर पर 2023 वनडे विश्वकप दिलाने वाले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) को बनाया है। कमिंस साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी एडेन मार्करम (Aiden Markram) का स्थान लेंगे।
ये भी पढ़ेः कोहली आउट..एंडरसन ख़ुश..मामला भी समझ लीजिए
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
2016 की चैंपियन टीम सनराइजर्स हैदराबाद 7 साल से आईपीएल ट्रॉफी (IPL Trophy) का इंतजार है। इसलिए उन्होंने ने इस चैंपियन कप्तान को ये नई जिम्मेदारी दी है। पिछले दो सीजन में सनराइजर्स की कप्तानी एडेन मार्कराम ने की थी, लेकिन दोनों ही सीजन टीम के लिए बेहद खराब रहे, आईपीएल 2023 में 14 मैचों में सिर्फ चार जीत के साथ अंक तालिका में टीम सबसे नीचे रही।
2024 की आईपीएल नीलामी में सनराइजर्स (Sunrisers) ने दिल खोलकर कमिंस पर पैसा लुटाया था। उन्हें आईपीएल ऑक्शन (IPL Auction) में 20.5 करोड़ की बड़ी धनराशि मिली थी। वहीं, अब उन्हें IPL 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की कप्तानी भी सौंप दी गई है।
पिछले सीजन तक कोलकाता नाइटराइडर्स का हिस्सा रहे पैट कमिंस (Pat Cummins) ने सिर्फ 14 गेंदों में आईपीएल इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक बनाकर इतिहास रच दिया था। भले ही वह टूर्नामेंट में गेंद से इतने प्रभावी नहीं साबित हुए हैं, लेकिन ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की क्षमता और कप्तानी का विकल्प उन्हें एक बेशकीमती खिलाड़ी बनाता है।
आईपीएल 2024 सीजन के लिए सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की पूरी टीम
पैट कमिंस (कप्तान), अब्दुल समद, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्कराम, मार्को जानसन, राहुल त्रिपाठी, वाशिंगटन सुंदर, ग्लेन फिलिप्स, सनवीर सिंह, हेनरिक क्लासेन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक अग्रवाल, टी नटराजन, अनमोलप्रीत सिंह, मयंक मारकंडे, उपेंद्र सिंह यादव, उमरान मलिक, नीतीश कुमार रेड्डी, फजलहक फारूकी, शाहबाज अहमद, ट्रैविस हेड, वानिंदु हसरंगा, जयदेव उनादकट, आकाश सिंह, जथावेध सुब्रमण्यन।