इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही 5 मैच की टेस्ट सीरीज (Test Series) में टीम इंडिया 3-1 की अजय बढ़त बना चुकी है। अब 5वां और आखिरी टेस्ट मैच 7 मार्च से धर्मशाला में खेला जाएगा। जहां टीम इंडिया (Team India) जीत दर्ज कर 4-1 से सीरीज जीतने के इरादे से मैदान में उतरेगी।
ये भी पढ़ेः ईशान-अय्यर से कॉन्ट्रेक्ट छीने जाने पर BCCI के सपोर्ट में उतरे दिग्गज, दे डाली नसीहत
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
इंग्लैंड (England) के खिलाफ आख़िरी मैच में टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) नया इतिहास रच सकते है। जड़ेजा पांचवें टेस्ट में अगर 8 विकेट लेते है तो वो विकेटों का तिहरा शतक जड़ नया कीर्तिमान रच देंगे।
रविंद्र जडेजा के फिलहाल 71 टेस्ट में 292 विकेट है और जड़ेजा अगर इंग्लैंड (England) के खिलाफ 8 विकेट लेने में कामयाब होते है तो वो 300 विकेट लेने वाले पहले भारतीय बाएं हाथ के स्पिनर गेंदबाज बन जाएंगे। यही नहीं जड़ेजा 300 विकेट लेने वाले विश्व के तीसरे गेंदबाज भी बन जाएंगे क्योंकि उनसे पहले ये उपलब्धि केवल श्रीलंका के रंगना हैराथ और न्यूजीलैंड के डैनियल विटोरी ने ही हासिल की है।
रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) अपनी घातक लेफ्ट आर्म स्पिन गेंदबाजी की वजह से धर्मशाला में होने वाले पांचवें और आखिरी मुकाबले में इंग्लैंड के बल्लेबाजों के लिए काल बन सकते हैं। रवींद्र जडेजा ने भारत के लिए अभी तक 71 टेस्ट मैचों में 292 विकेट हासिल किए हैं।
रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने टेस्ट मैचों में 13 बार पारी में 5 विकेट चटकाए हैं। इसके अलावा रवींद्र जडेजा ने 2 बार टेस्ट मैच में 10 या उससे ज्यादा विकेट्स झटके हैं। रवींद्र जडेजा ने भारत के लिए टेस्ट मैचों में 3021 रन भी बनाए हैं। भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने के मामले में दिग्गज लेग स्पिनर अनिल कुंबले टॉप पर हैं। अनिल कुंबले टेस्ट क्रिकेट में 619 विकेट हासिल कर चुके हैं।