रुपए डबल करने ने लालच में इंजीनियर के साथ ऐसा खेला हो गया जिसमें उसके पूरे के पूरे 27 लाख रुपए ही गायब हो गए। ये सारा खेल केवल एक एप के जरिए किया गया। साइबर फ्रॉड ( Cyber Fraud) के इस मामले ने सभी को हैरानी में डाल दिया है कि किस तरह से साइबर क्रिमिनल्स ( Cyber Criminals) ने एक व्यक्ति को बड़े ही चालाकी से ठग का शिकार बना लिया है।
कैसे फँसे इंजीनियर?
दरअसल, विक्टिम को ऑनलाइन ट्रेडिंग ( Online Trading) में रूपये इन्वेस्टमेंट करने को कहा गया,जहां उसको हाई रिटर्न ( High Return) का फेक प्रोमिस और अंत में पूरे 27 लाख रुपए का चूना लगा दिया गया। ये जानकारी फिलहाल मीडिया रिपोर्ट्स से मिली है।
Telegram App से किया था कॉन्टैक्ट
चंडीगढ़ में रहने वाले सचिन अग्रवाल अचानक एक साइबर फ्रॉड का शिकार हो गए। सचिन के पास 10 नवंबर 2023 को Telegram App पर एक मैसेज आया।
दो लोगों से हुई थी बातचीत
विक्टिम ने बताया कि उसका दो लोगों से कॉन्टैक्ट भी हुआ है। इसके बाद उन लोगों ने फेक ट्रेडिंग कंपनी ( Fake Trading Company) KKRMF के बारे में बताया।
10 से लेकर 20 पर्सेंट रिटर्न का किया दावा
साइबर क्रिमिनल्स ( Cyber Criminals) ने विक्टिम को इन्वेस्टमेंट में हाई रिटर्न ( High Return) का लालच दिया। साथ ही ग्रुप में शामिल हर व्यक्ति ने कहा कि उसे 10 से 20 प्रतिसत तक का प्रॉफिट भी मिल रहा है।
मांगे पूरे 4 लाख रुपए
इसके बाद विक्टिम से 4 लाख रुपए मांगे और उसके बदले में 10 हजार रुपए ज्वाइनिंग बोनस देने के लिए कहा।
फेक एप्लीकेशन का भी यूज
इसके लिए वे एक फेक एप्लीकेशन का यूज भी करते हैं। जहां पर विक्टिम का अकाउंट भी बनाया था। उसे ट्रेडिंग एप पर विक्टिम का अमाउंट 5.1 लाख रुपए नजर आ रहे थे।
आगे करता रहा ट्रांसफर
इसके बाद विक्टिम ने 1.5 लाख रुपए और ट्रांसफर कर दिए। इस दौरान बेहतर रिटर्न के लिए विक्टिम ने 1-2 महीने के अंदर और रुपए ट्रांसफर कर दिए।
आगे करता रहा ट्रांसफर
इसके बाद विक्टिम ने 1.5 लाख रुपए और ट्रांसफर कर दिए। इस दौरान बेहतर रिटर्न के लिए विक्टिम ने 1-2 महीने के अंदर और रुपए ट्रांसफर कर दिए।
कब मिली जानकारी
विक्टिम को साइबर फ्रॉड की जानकारी तब मिली, जब ग्रुप से बाहर निकाल दिया गया। इसके बाद उसने इस मामले की जानकारी पुलिस को दी और कंप्लेंट दर्ज कराई।