Punjab News: विद्यार्थियों और अभिभावकों के लिए अहम खबर सामने आई है। स्कूल ऑफ एमिनेंस (School of Eminence) में एडमिशन लेने वालों को सीएम मान ने बड़ी खुशखबरी दी है। बता दें कि स्कूल ऑफ एमिनेंस में नए शैक्षणिक सत्र में 9वीं और 11वीं कक्षा में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन (Registration) शुरू हो गई हैं। पंजाब के सीएम भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Maan) ने आज स्कूली विद्यार्थियों के अभिभावकों को राज्य सरकार द्वारा स्थापित किए ‘स्कूल ऑफ एमिनेंस’ में अपने बच्चों को दाखिल करवा कर राज्य की शिक्षा क्रांति का हिस्सा बनने की अपील की।
ये भी पढ़ेः पंजाब में नौकरियों की बहार..318 पदों के लिए इस तारीख से आवेदन होंगे शुरू
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
मुख्यमंत्री ने कहा कि अभिभावक https://schoolofeminence.pseb.ac.in लिंक पर क्लिक करके अपने बच्चों को इन विश्व स्तरीय सहूलतों से लैस स्कूलों में 9वीं और 11वीं कक्षा में दाखिल करवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि दाखिले के लिये रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है, और 15 मार्च तक चलेगी। सीएम भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Maan) ने कहा कि अभिभावकों के लिए यह सुनहरी मौका है कि वह इन स्कूलों में अपने बच्चों को दाखिला करवा कर उनके लिए मानक शिक्षा यकीनी बनाएं।
मुख्यमंत्री ने बताया कि बच्चों को मानक शिक्षा प्रदान करने के लिए राज्य के 23 जिलों में 117 ‘स्कूल ऑफ एमिनेंस’ स्थापित किये गए हैं। सीएम भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Maan) ने कहा कि इससे विद्यार्थियों को भावी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि इन स्कूलों में 9वीं से 11वीं कक्षा के विद्यार्थियों को मानक शिक्षा प्रदान की जाती है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह स्कूल सहायता और क्षमता के 5 स्तम्भों जैसे बुनियादी ढांचा, अकादमिक, मानवीय संसाधन प्रबंधन, खेल और सह-पाठयक्रम गतिविधियों और भाईचारक शमूलियत पर स्थापित किये गए हैं। जिससे उच्च शिक्षा, रोजगार और प्रशिक्षण के लिए विद्यार्थियों की व्यक्तिगत योग्यता और हुनर को निखारा जा सके।
उन्होंने कहा कि राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी जायेगी। और वह दिन दूर नहीं जब पंजाब की पुरातन शान बहाल हो जायेगी। सीएम भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Maan) ने उम्मीद जतायी कि वह समय बहुत दूर नहीं जब इन स्कूलों से शिक्षा हासिल करने वाले विद्यार्थी देश भर में हर क्षेत्र में उपलब्धियां हासिल करेंगे।